उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद के तीन लड़कों ने मिलकर एक यूट्यूब चैनल बनाया जिसका नाम रखा ‘राउंड टू हेल’ (Round 2 Hell). कॉमेडी वीडियो बनाकर यह चैनल कुछ ही समय में बुलंदियों को छू गया. ठीक इसी तर्ज पर अमरोहा जिले के छोटे से गांव अलीपुर के चार लड़कों ने यूट्यूब पर अपना चैनल बनाया जिसका नाम उन्होंने रखा ‘राउंड टू वर्ल्ड’ (Round 2 world). इस चैनल के चार लड़के, जिनकी अदाकारी से हर मुरझाया हुआ चेहरा हंस पड़ता. हर किरदार में इनके अलग-अलग नाम होते लेकिन असल जिंदगी में इन्हें लक्की चौधरी, सलमान, शाहरुख और शाहनवाज पुकारा जाता. अपने डायलॉग और एक्टिंग से सभी को गुदगुदाने वाले यह कलाकार आज शांत हैं. दूसरे को खिलखिलाने वाले ये चारों लड़के लाखों आंखों में आंसुओं का सैलाब दे गए.
अमरोहा के गजरौला में हुए सड़क हादसे में चारों यूटयूबर कलाकारों की मौत हो गई. कोतवाली हसनपुर के मनोटा चौकी क्षेत्र में पुल पर उनकी कार की पहले बोलेरो से टक्कर हुई फिर पीछे से दूसरी गाड़ी ने रौंद दिया. घटनास्थल पर ही लक्की चौधरी, सलमान, शाहरुख और शाहनवाज की दर्दनाक मौत हो गई. हादसे में उनके दो साथी जैद व दिलशाद घायल हो गए. उनकी हालत गंभीर है उन्हें मेरठ रेफर किया गया है.
स्थानीय खड़ी बोली में बनाते थे वीडियो
चारों कलाकार बेहतर कॉमेडियन थे. वह अपनी स्थानीय खड़ी बोली में वीडियो बनाते थे. हालांकि, उनकी हर वीडियो में अभद्र भाषा का प्रयोग होता था लेकिन फिर भी उनकी वीडियो को यूजर्स बहुत पसंद किया करते थे. वह अपने यूजर्स के बीच काफी मशहूर थे. उनकी लोकप्रियता ये थी कि उनके चैनल ‘राउंड टू वर्ल्ड’ पर 2 मिलियन से ज्यादा सब्सक्राइबर हैं. चैनल पर 24 करोड़ 26 लाख से ज्यादा व्यूज हैं.
30 जुलाई 2017 को बनाई पहली वीडियो
‘राउंड टू वर्ल्ड’ के कलाकरों ने चैनल की शुरुआत साल 29 जून 2017 को की थी. पहली वीडियो 30 जुलाई 2017 को ‘अमीर गरीब की सेल्फी’ के नाम से अपलोड की गई. शुरुआत से सफलता नहीं मिली, लेकिन धीरे-धीरे उनकी वीडियो लोगों को पसंद आने लगीं. जब वीडियो वायरल होने लगी तो उनके कंटेंट और क्वालिटी में भी बढ़ोत्तरी होने लगी.
64 वीडियो ने पार किए मिलियन व्यूज
‘राउंड टू वर्ल्ड’ पर लक्की चौधरी, सलमान, शाहरुख और शाहनवाज फेमस चेहरे बन गए. उनके चैनल पर 20 लाख से ज्यादा यूजर्स जुड़े हुए हैं. चैनल पर 139 वीडियो अपलोड हैं, जिनमें कई एपिसोड हैं जो लोगों को हंसाने पर मजबूर कर देते हैं. इनमें 64 वीडियो मिलियन व्यूज में हैं. 3 वीडियो ऐसे हैं जो 10 मिलियन से ज्यादा देखे गए हैं. 5 महीने पहले अपलोड किए गए वीडियो ‘भूत का बदला’ को 12 मिलियन, 6 साल पुराने ‘2018 VS 2050 भिखारी’ और 10 महीने पुराने ‘फैमिली डिस्प्यूज-2’ वीडियो को 10-10 मिलियन व्यूज मिले हैं. चैनल पर लास्ट वीडियो 18 अप्रैल 2024 को ‘वेलकम टू पाकिस्तान’ के नामा से अपलोड की गई, जिसको 3 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं.
इस तरह की बनाते थे वीडियो
हादसे का शिकार हुए ‘राउंड टू वर्ल्ड’ के कलाकार ज्यादातर हिंदी, अंग्रेजी फिल्मों और वेब सीरीज की नकल पर कॉमेडी वीडियो बनाते थे. उन्होंने शोले, लैला मजनूं, डॉन, करन, अर्जुन, जोकर, धमाल अगैन, मिर्जापुर, द एम्पायर जैसे कॉमेडी सीरियल बनाए थे. उनके छोटा डॉन, लैला मजनूं, स्कैम इन बैंक, स्कूल की वापसी, द एम्पायर, केजीएफ, ब्लैक मनी, फिरंगी, जोकर,गेम ऑफ पोलिटिक्स, वेलकम टू पाकिस्तान बेहद वायरल वीडियो हैं. चारों कॉमेडी कलाकार लक्की चौधरी, सलमान, शाहरुख और शाहनवाज की मौत से उनके गांव अलीपुर का माहौल गमगीन है. परिजन सदमे में हैं. हर आंख नाम हैं. गांव से लेकर सोशल मीडिया पर उनके प्रशंसक मायूस हैं.
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.