मध्यप्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में एक तेल फैक्ट्री में आग लगने की घटना सामने आई है। जिस में लाखों रुपए का ऑयल जलकर खाक हो गया। वहीं पड़ोस के 2 मकान भी चपेट में आ गए हैं। घरों का सामान पूरा जलकर खाक हो गया। आपको बता दें यह पूरा मामला भावरकुआं थाना क्षेत्र के चितावद का है। जहां पर ऑयल फैक्ट्री में भीषण आग लग गई। देखते ही देखते आग ने इतना विकराल रूप धारण कर लिया था।
वहीं पड़ोस के मकान के अंदर 11 लोग फंस गए थे। जिन्हें बड़ी मुश्किल से बाहर निकाला गया मकान में रखा पूरा सामान जलकर खाक हो गया है। गनीमत रही की कोई जनहानि नहीं हुई। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने बड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। बताया जा रहा है कि रहवासी क्षेत्र में ऑयल मिल अवैध रूप से संचालित की जा रही थी।
फैक्ट्री में कपास के बीज से तेल निकाल कर खली बनाने का काम किया जाता है। इसके अलावा यहां पर तेल का स्टोरेज भी किया जाता था तेल के कारण आग तेजी से फैल गई थी और नजदीक में बने दो मकान को भी चपेट में ले लिया। घरों में रखा सामान और नगद रुपए और जेवरात भी जलकर राख हो गए हैं।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.