दिल्ली में बंद रहेंगे सभी आंगनवाड़ी केंद्र, सरकार ने क्यों लिया ये फैसला?

देश में लोग इस समय लोग भीषण गर्मी का सामना कर रहे हैं. ऐसे में दिल्ली सरकार में मंत्री कैलाश गहलोत ने अहम फैसला लिया है. उनके मुताबिक, दिल्ली में बढ़ती गर्मी की वजह से सभी आंगनवाड़ी केंद्र को बंद रखने का फैसला लिया गया है. इसके अलावा सभी लाभार्थियों को राशन उनके घर तक पहुंचाने की बात भी की गई है.

राजधानी दिल्ली में इस समय गर्मी का पारा रिकॉर्ड तोड़ रहा है. यहां 3 जून को अधिकतम तापमान 44 डिग्री दर्ज किया गया है. औसतन तापमान 50 डिग्री के पार पहुंच रहा है. ऐसे में लोगों को कई दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.भीषण गर्मी को देखते हुए आप सरकार के मंत्री ने अहम फैसला लिया है.

क्या कहा मंत्री ने?

मंत्री कैलाश गहलोत ने यह जानकारी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर शेयर की है. इसमें लिखा है कि दिल्ली में चल रही तपतपाती गर्मी को देखते हुए यह फैसला लिया गया है कि दिल्ली के सभी आंगनवाड़ी केंद्र 1 जून 2024 से 30 जून 2024 तक बंद रहेंगे. इस बीच बच्चों और गर्भवती, स्तनपान कराने वाली माताओं के लिए पूरक पोषण खाद्य सामग्री सीधे लाभार्थियों के दरवाजे पर टेक होम राशन के माध्यम से पहुंचाई जाएगी.

दिए निर्देश

इसमें 3 से 6 साल आयु के बच्चे भी शामिल हैं, जिन्हें आंगनवाड़ी सेंटर पर आमतौर पर गर्म पका हुआ भोजन मिलता है. इसके लिए दिल्ली में मंत्री कैलाश गहलोत ने महिला एवं बाल विकास सचिव को आदेश का अनुपालन सुनिश्चित करने और दैनिक आधार पर रिपोर्ट सौंपने का निर्देश भी दिया है.

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.