घटता बढ़ता रहेगा तापमान, कभी ठंडक तो कभी गर्म रहेगा वातावरण

इस सप्ताह तापमान मिला जुला रहने वाला है। न भीषण गर्मी सताएगी और न ही ठंडक राहत देगी। कुल मिलाकर वातावरण में कभी गर्मी तो कभी राहत की आस बनेगी। क्योंकि पश्चिमी विक्षोभ के कारण शनिवार की शाम को तेज हवाओं के साथ वर्षा हुई जिससे वातावरण में ठंडक आ गई। तेज आंधी के कारण कई पेड़ की डाल टूटकर जमीन पर आ गई, जिसको लेकर मौसम विशेषज्ञ हुकुम सिंह का कहना है कि इस वर्षा के कारण राजस्थान से आ रही गर्म हवाओं से गुरुवार को राहत मिलने की उम्मीद है। क्योंकि अगले दो दिन तेज हवाओं के साथ आसमान में छाए बादल बूंदाबांदी भी कराएंगे।

जिससे गर्मी से राहत मिलेगी और तापमान भी स्थिर रहेगा। यह असर दो दिन रहने वाला है जिसके बाद पश्चिमी विक्षोभ का असर समाप्त होगा तो एक बार फिर तेज धूप का सामना लोगों को करना पड़ेगा। जिससे पारा भी बढ़ेगा लेकिन केरल से आगे बढ़ रहे मानसून से हवाओं को मिलने वाली नमी गर्मी से राहत दिलाने का काम जरूर करेगी। शनिवार की अल सुबह गर्म हवाओं ने सुबह सुबह पारा बढ़ा दिया। जिसके कारण सुबह साढ़े पांच बजे तापमान 35.4 डिग्री पर जा पहुंचा और साढ़े आठ बजे तक 38 डिग्री को पार कर गया।

 

सात दिन के मौसम का पूर्वानुमान

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.