इंटरनेट मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्‍ट डालने के बाद दो पक्षों में विवाद, पथराव

बुरहानपुर। शहर में शनिवार रात इंटरनेट मीडिया पर धर्म विशेष को लेकर आपत्तिजनक पोस्ट डालने से विवाद खड़ा हो गया। इतवारा क्षेत्र में रहने वाले एक युवक द्वारा पोस्ट डालने के बाद दो पक्षों में तनाव बढ़ा जो पथराव तक पहुंच गया।

जानकारी के अनुसार शोराब कुरैशी ने जतन उर्फ जत्तु के खिलाफ गणपति थाने में शिकायत दर्ज कराई, लेकिन कार्रवाई में देरी से विवाद और बढ़ गया। इसके बाद रात में बड़ी संख्या मे लोग थाने में भी एकत्र हो गए थे।

कुछ देर नारेबाजी व हंगामा के बाद पुलिस ने मोर्चा संभाल लिया था। पुलिस ने आजाद नगर क्षेत्र की गलियों में भी सर्चिंग की। टीआई टीसी शिंदे के नेतृत्व में पुलिस बल ने मौके पर पहुंचकर हल्का बल प्रयोग कर भीड़ को खदेड़ा।

एएसपी अंतरसिंह कनेश और सीएसपी गौरव पाटिल ने स्थिति को नियंत्रित किया। मामले की जांच जारी है। कुछ आरोपियों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है।

हंगामा कर रही भीड़ को शांत करने के लिए मौके पर शहर के जनप्रतिनिधि समाजसेवी, नफीस मंशा खान, अजय रघुवंशी, जहीरूद्दीन अर्श आदि भी पहुंचे थे।

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.