आजतक कभी भी ऐसा देखने को नहीं मिला कि रोबोट कार में फ्यूल भर रहा हो, आपने हॉलीवुड फिल्मों में भी कार चालक को ही फ्यूल भरते हुए देखा होगा. कई देश तो ऐसे हैं जहां फ्यूल भरने के लिए लोगों को रखा जाता है. लेकिन क्या आप इस बात की कल्पना भी कर सकते हैं कि कुछ देश ऐसे भी हैं जहां गाड़ी में फ्यूल भरने के लिए इंसान नहीं बल्कि रोबोट्स का इस्तेमाल किया जाता है.
संयुक्त अरब अमीरत के अबू धाबी में नेशनल ऑयल कंपनी ने गाड़ियों में फ्यूल भरने के लिए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस उर्फ एआई की मदद से एआई रोबोट को तैयार किया है. ये एआई रोबोट फ्यूल स्टेशन पर बहुत ही आसानी से गाड़ियों में फ्यूल डालने का काम करने में सक्षम है.
कैसे काम करता है ये रोबोट?
आप लोगों के मन में भी ये सवाल उठ रहा होगा कि आखिर ये एआई रोबोट आखिर किस तरह से काम करता है? अबू धाबी नेशनल ऑयल कंपनी का ये एआई रोबोट में कैमरा और सेंसर्स की मदद से काम करता है. ये रोबोट गाड़ी की तरफ बढ़ता है और फिर फ्यूल टैंक कैप को खोलता है और फिर फ्यूल पाइप का नोजल गाड़ी में लगाता है.
अबू धाबी नेशनल ऑयल कंपनी के मुताबिक, ये रोबोट कंप्यूटर विज़न टेक्नोलॉजी पर काम करता है. इस रोबोट को इस तरह से डिजाइन किया गया है कि ये तेजी से काम करने में सक्षम है और इस रोबोट की सबसे खास बात तो यह है कि इसे पर्यावरण के अनुकूल बनाया गया है.
इस रोबोट को ADNOC Al Reem Island पेट्रोल स्टेशन पर दिखाया गया है और इसे मौजूदा कर्मचारियों की मदद के साथ इस्तेमाल किया जाएगा. इस एआई रोबोट के आने दो बड़े फायदे होंगे, पहला तो प्रोडक्टिविटी को बूस्ट करने में मदद मिलेगी और दूसरा फ्यूल टाइम को भी कम किया जा सकेगा.
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.