दिल्ली-देहरादून हाईवे पर टोल कर्मियों की गुंडागर्दी, गंगा स्नान कर लौट रहे परिवार को पीटा

उत्तर प्रदेश में फिर एक बार टोल कर्मियों की गुंडागर्दी का मामला सामने आया है. हरिद्वार से गंगा स्नान कर लौट रहे अलीगढ़ के एक परिवार को ऑनलाइन पेमेंट के विवाद में टोल कर्मियों ने पीट दिया. आरोपियों ने महिलाओं को भी नहीं बख्शा उनके साथ भी मारपीट की गई.घटना मुजफ्फरनगर जिले के हाइवे टोल की है.

अलीगढ़ निवासी चेतन शर्मा अपने परिवार के साथ हरिद्वार से गंगा स्नान करके लौट रहे थे. जब वे लोग दिल्ली-देहरादून हाईवे पर छपार स्थित टोल प्लाजा पर पहुंचे. तब टोल कर्मियों ने उन्हें रोक लिया. चेतन की गाड़ी पर फास्टैग नहीं लगा था. वह UPI के जरिए पेमेंट करना चाह रहा था. वहां नेटवर्क खराब होने की वजह से पेमेंट नहीं हो पा रही थी.

टोल कर्मियों ने की मारपीट

पेमेंट को लेकर टोल कर्मियों और और चेतन के बीच कहा सुनी होने लगी. इसी दौरान टोल कर्मियों ने चेतन के साथ मारपीट शुरू कर दी. बीच बचाव करने आए युवक के परिजनों के साथ भी टोल कर्मियों ने बदसलूकी की. परिवार की महिलाओं के साथ आरोपियों ने मारपीट की. महिलाओं ने बताया कि वे घटना के समय मदद की गुहार लगाती रही लेकिन किसी ने उनकी सहायता नहीं की. पुलिस ने मौके पर पहुंच कर घायलों को अस्पताल भेज दिया. वहीं टोल पर लगे सीसीटीवी कैमरों की मदद से पुलिस आरोपियों की खोजबीन में जुटी है.

सीसीटीवी से की जा रही हमलावरों की पहचान

छपार पुलिस ने मौके पर पर पहुंच कर घायलों को अस्पताल भिजवाया. पुलिस ने पीड़ित परिवार की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. मुजफ्फरनगर के एसपी सिटी सत्यनारायण प्रजापत ने बताया कि पीड़ितों की तहरीर पर आधा दर्जन टोल कर्मियों पर मुकदमा दर्ज कर लिया है. पुलिस टोल पर लगे कैमरों की मदद से हमलावरों की पहचान करने की कोशिश कर रही है. एसपी सिटी का कहना है कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.