देश के कई इलाके भीषण गर्मी की मार झेल रहे हैं. राजस्थान से लेकर यूपी और दिल्ली-एनसीआर में पारा 45 डिग्री से अधिक बना हुआ है. दिल्ली में तो गर्मी का सितम देखने को मिल रहा है. दिल्ली में पड़ रही तेज गर्मी अब जानलेवा बन रही है. राजधानी में गर्मी की वजह से एक व्यक्ति ने दम तोड़ दिया है. बिहार का रहने वाला 40 साल का ये व्यक्ति पाइपलाइन का काम करने वाली एक कंपनी में काम करता था. मंगलवार रात को अचानक उसको तेज बुखार आया था और वह बेहोश हो गया था. व्यक्ति के पड़ोसियों ने गंभीर हालत में उसको अस्पताल में भर्ती कराया था. जहां इलाज के दौरान बुधवार शाम में मरीज की मौत हो गई.
बिहार के रहने वाले 40 साल के मरीज को दिल्ली के आरएमएल हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था. डॉक्टरों के मुताबिक, मरीज बिना पंखे वाले कमरे में रहता था. रात में अचानक उसको तेज बुखार हो गया था. डॉक्टरों ने बताया कि जब मरीज को अस्पताल लाया गया तो उसकी हालत गंभीर थी. मरीज को तुरंत स्ट्रोक यूनिट में भर्ती कराया गया था. बुधवार को दोपहर में अचानक उसकी तबीयत बिगड़ने लगी. इस दौरान उसे ट्रीटमेंट दिया गया. लेकिन स्ट्रोक का असर पूरे शरीर पर हो गया था. ऐसे में मरीज की जान नहीं बचाई जा सकी और उसकी मौत हो गई. उसके शरीर का तापमान 107 डिग्री से अधिक हो गया था.
अस्पताल में भर्ती हो रहे मरीज
आरएमएल हॉस्पिटल में हीट स्ट्रोक यूनिट बनाई गई है. गर्मी से बीमार हुए लोगों को इसमें भर्ती कराया जाता है. इस यूनिट में फिलहाल 2 मरीज भर्ती हैं और दोनों तेज गर्मी के कारण बीमार हुए हैं. आरएमएल के अलावा सफदरजंग, एम्स में भी हीट स्ट्रोक से पीड़ित मरीज हर दिन भर्ती हो रहे हैं. ऐसे में डॉक्टरों ने लोगों को तेज गर्मी से बचाव करने की सलाह दी है.
क्या हैं लू लगने के लक्षण
दिल्ली में वरिष्ठ फिजिशियन डॉ. अजय कुमार बताते हैं कि अगर आपका पसीना नहीं आ रहा है. अचानक हार्ट बीट तेज हो रही है और चक्कर आ रहे हैं तो ये हीट स्ट्रोक के लक्षण हो सकते हैं. इस स्थिति में तुरंत अस्पताल जाना चाहिए.
लू से कैसे बचें
दोपहर के समय बाहर न निकलें
हर दो घंटे में पानी पीते रहें
बाहर अगर जाना है तो सिर को कवर रकें
पानी के अलावा नींबू का रस और नारियल पानी भी पिएं
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.