ट्रैक पर बेल्डिंग बेल्ट से टकराई वंदे भारत, फिर हुआ धमाका… मुरैना में बड़े हादसे का शिकार होने से बची ट्रेन

मध्य प्रदेश के मुरैना में एक बड़ा हादसा होने से बच गया. यहां देश की सबसे आधुनिक ट्रेन वंदे भारत एक बड़े हादसे से बच गई. मुरैना स्टेशन के पास वंदे भारत ट्रेन से बेल्डिंग बेल्ट ट्यूमर टकरा गया. बेल्ट ट्यूमर टकराने से वंदे भारत मे तेज धमाका हो गया. धमाका होते ही यात्रियों में हड़कंप मच गया. इधर, घटना की जानकारी मिलते ही सीनियर अफसर मौके पर पहुंच गए.

घटना से सबसे बड़ा सवाल ये उठता है की आखिर ये ट्यूमर ट्रैक पर आया कैसे. वंदे भारत मुरैना स्टेशन के पास करीब 40 मिनट खड़ी रही. यह हादसा सुबह करीब 10 बजे उस वक्त हुआ जब ट्रेन रानी कमलापति रेलवे स्टेशन से निजामुद्दीन की ओर जा रही थी. धमाके के बाद यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई. जानकारी के मुताबिक बेल्डिंग बेल्ट ट्यूमर काफी भारी होता है इसलिए जैसे ही ट्रेन इससे टकराई वैसे ही ट्रेन में ब्लास्ट हो गया.

टकराते ही हुआ जोरदार धमाका

बता दें कि वंदे भारत अपने तय समय से रानी कमलापति रेवले स्टेशन से सुबह 5:40 बजे रवाना हुई. इसके बाद 8:48 बजे पर झांसी से रवाना हुई और 9:48 बजे ग्वालियर पहुंची. ट्रेन यहां से 9:50 बजे रवाना हुई और 20 मिनट बाद मुरैना रेलवे स्टेशन पर वेल्डिंग बेल्ट ट्यूमर से टकरा गई, टकराते ही एक जोरदार धमाका हुआ और ट्रेन रुक गई, इस धमाके से ट्रेन में बैठे ययात्रियों में हड़कंप मच गया, यात्रियों को कुछ समझ नहीं आया कि क्या हुआ है इस बीच मुरैना स्टेशन पर मौजूद रेलवे अधिकारी और रेलवे पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची.

आगरा के लिए रवाना हुई ट्रेन

वहीं घटना के बाद मौके पर पहुंचे तकनीकी स्टाफ ने पूरी ट्रेन की जांच की. कुछ देर के बाद उन्हें वेल्डिंग बेल्ट ट्यूमर दिखाई दिया. उन्होंने उसे हटाया और पूरी गाड़ी की जांच की गई. तकनीकी स्टाफ ने हर उस जगह जांच की जहां उन्हें गड़बड़ी का अंदेशा था. इस वजह से ट्रेन को घटनास्थल पर ही 40 मिनट खड़ा कराया गया. तकनीकी स्टाफ को जब संतुष्टी हो गई कि अब आगे कोई गड़बड़ी नहीं होगी, तब जाकर ट्रेन को आगरा के लिए रवाना किया गया.

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.