शेखपुरा में गर्मी का तांडव, कोई क्लास में-कोई बाहर तो कोई रिक्शे में गिरी, 50 से ज्यादा छात्राएं बेहोश
बिहार के शेखपुरा जिले के एक सरकारी स्कूल में भीषण गर्मी से 50 से ज्यादा छात्राएं बेहोश हो गईं. छात्राओं की तबीयत बिगड़ने से स्कूल में अफरा-तफरी मच गई. बेहोश बच्चों को अस्पताल ले जाने के लिए स्वास्थ्य विभाग को फोन किया गया. काफी देर तक जब एंबुलेंस नहीं पहुंची तो निजी वाहनों से सभी छात्राओं को सदर अस्पताल ले जाया गया. इस दौरान स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही से नाराज लोगों ने सड़क पर जाम लगा दिया.
अचानक बेहोश होकर गिरने लगीं छात्राएं
घटना के बारे में स्कूल के हेड मास्टर सुरेश प्रसाद ने बताया कि प्रार्थना के बाद जब बच्चे क्लास में पढ़ रहे थे, तभी 8 वीं कक्षा की छात्रा रागिनी, काजल, स्नेहा, जुली कुमारी समेत दर्जनों बच्चे का एक-एक कर बेहोश होकर गिरने लगे. बच्चों के बेहोश होने पर स्कूल में अफरा-तफरी मच गई. टीचरों और स्टाफ ने बच्चों को पंखे से हवा किया और इलेक्ट्रोल मिलाकर पानी पिलाया. बच्चों को अस्पताल ले जाने के लिए एंबुलेंस को फोन किया गया. सूचना के बावजूद भी जब एंबुलेंस नहीं पहुंची तो सभी बच्चों को निजी वाहन से सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया.
#WATCH | Bihar: Several students fainted due to heatwave conditions at a school in Sheikhpura. The students were later admitted to a hospital. pic.twitter.com/Mv9Eg3taCJ
— ANI (@ANI) May 29, 2024
बच्चों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती किया गया. अस्पताल के डॉक्टर सत्येंद्र कुमार ने बताया कि अभी जिले में भीषण गर्मी पड़ रही है, जिसकी वजह से सभी बच्चों को डिहाइड्रेशन की समस्या हो गई थी. बच्चों का इलाज किया जा रहा है.
बिहार के 5 शहरों का तापमान 45 डिग्री से ऊपर
बिहार में इन दिनों गर्मी अपने प्रचंड रुप में हैं. कई शहर भीषण गर्मी से तप रहे हैं. राज्य के 5 शहर का तापमान 45 डिग्री से ऊपर पहुंच गया है. मौसम विभाग के मुताबिक, औरंगाबाद का तापमान 47.7 डिग्री, डेहरी 47 डिग्री, अरवल 46.9 डिग्री, गया 46.8 डिग्री और बक्सर का तामपान 46.4 डिग्री रिकॉर्ड किया गया. वहीं राजधानी पटना का तापमान 42.8 डिग्री रहा.
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.