उत्तर प्रदेश के संभल जिले से हैरान करने वाला मामला सामने आया है. यहां तेज धमाके के बाद सड़क फट गई, जिससे इलाके के लोगों में हड़कंप मच गया. स्थानीय लोगों के मुताबिक, यह हादसा गर्मी की वजह से हुआ है.सड़क फटने के बाद करीब 6 इंच से ज्यादा ऊपर उठ गई है. फिलहाल मामले की जांच पीडब्ल्यूडी डिपार्टमेंट कर रहा है.
यह घटना संभल जिले के थाना राजपुरा के गवां-अनुपशहर मार्ग की है. स्थानीय लोगों के मुताबिक, दोपहर के समय यहां तेज धमाका हुआ और धूल का गुबार उठा,इस दौरान आरसीसी रोड फट गई. इसकी आवाज इतनी तेज थी कि घरों में मौजूद लोग बाहर आ गए.
सीसीटीवी में कैद हुई घटना
सड़क को फटता देख लोगों में हड़कंप मच गया. कुछ देर तक कोई भी नहीं समझ सका कि आखिर हुआ क्या. लोग इस घटना को भीषण गर्मी की वजह मान रहे हैं. वहीं,यह पूरी घटना पास लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, जिस पर तरह-तरह के कमेंट्स आ रहे हैं.
क्या बताया लोगों ने?
वहीं, जिस सड़क पर यह धमाका हुआ,वहां के एक दुकानदार राजेश कुमार ने बताया कि जैसे ही घटना की तेज आवाज हुई वैसे ही एक धुआं भी उठा. लोगों ने देखा कि इस दौरान सड़क हिल रही थी. साथ ही सड़क में से धुंआ भी निकल रहा था. लोगों के मुताबिक, सभल में गर्मी का तापमान बढ़ने की वजह से यह सड़क हादसा हुआ है और सड़क में दरार आ गई. फिलहाल यह हादसा कैसे हुआ इसकी जांच पड़ताल पीडब्ल्यूडी विभाग कर रहा है. साथ ही घटनास्थल के सामने मेडिकल स्टोर संचालक राजेश शर्मा ने बताया कि जिस वक्त सड़क तेज आवाज के साथ फटी उस समय गनीमत रही कोई वाहन सड़क से नहीं गुजर रहा था, यदि वाहन गुजर रहा होता तो बड़ा हादसा हो सकता था. इस हादसे के बाद लोगों में दहशत है.
इस मामले में डिप्टी कलेक्टर वंदना मिश्रा ने कहा कि सड़क किन कारणों की वजह से फटी है, इसकी जांच जारी है.
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.