गैंगस्टर के साथ नाम जोड़कर झूठी तस्वीर वायरल की, कंगना रनौत ने लताड़ दिया

कंगना रनौत का विवादों से पुराना नाता है. वो अक्सर किसी न किसी वजह से सुर्खियों में रहती हैं. वो अपनी बात को बेबाकी से रखती हैं और अब तो वो चुनावी मैदान में भी उतर चुकी हैं. देश में चुनावी माहौल भी है. लोकसभा चुनाव के नतीजे 4 जून को आएंगे. इससे पहले 1 जून को 57 सीटों पर आखिरी फेज की वोटिंग होगी. इसी फेज में हिमाचल प्रदेश में भी वोटिंग है, जहां की मंडी सीट से कंगना बीजेपी की ओर से चुनाव लड़ रही हैं.

लेकिन इसी बीच उनकी एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो गई. इसमें वो एक शख्स के साथ नजर आ रही हैं. इस फोटो को सोशल मीडिया पर गुरवक्ष सिंह ठाकुर नाम के एक यूजर ने शेयर किया. पोस्ट को देखकर साफ हो रहा है कि तस्वीर शेयर करने वाले यूजर गुरवक्ष हिमाचल प्रदेश के करसोग से ताल्लुक रखते हैं. फोटो शेयर करते हुए लिखा गया, “भक्तों की देशभक्त अबु सलेम के साथ देशभक्ति दिखाती हुईं. भक्तों की शेरनी के, देश के दुश्मन अबु सलेम के साथ कुछ यादगार पल”

कंगना ने दिया जवाब

अब इस पोस्ट को देखकर कंगना भड़कती हुईं नजर आईं. उन्होंने पोस्ट करने वाले यूजर को कांग्रेस का अधिकारी बताया. उन्होंने तस्वीर की सच्चाई बताई. कंगना ने गुरवक्ष की पोस्ट का स्क्रीनशॉट लेकर अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर करते हुए लिखा, “कांग्रेस के डेस्परेट ऑफिशियल इस फोटो को फैला रहे हैं और इसके कैप्शन में लिख रहे हैं कि मैं गैंगस्टर अबु सलेम के साथ पार्टी कर रही हूं. लेकिन ये जर्नलिस्ट मिस्टर मार्क मैनुअल के लिए काफी डिसरिक्पेक्टफुल है, जो ‘टाइम्स ऑफ इंडिया’ के एक्स एंटरटेनमेंट एडिटर हैं. वो अबु सलेम नहीं हैं. ये एक फिल्म प्रमोशन इवेंट के दौरान की पार्टी की फोटो है.”

चुनाव जीतीं, तो फिल्में छोड़ देंगी

बात अगर कंगना के फिल्म की करें तो उनकी ‘इमरजेंसी’ जल्दी ही सिनेमाघरों में रिलीज होगी. पहले ये फिल्म 14 जून को रिलीज होने के लिए शेड्यूल थी. लेकिन कंगना के चुनाव में बिजी होने की वजह से इसे आगे बढ़ा दिया गया. अब ये कब आएगी. इसकी कोई ऑफिशियल जानकारी नहीं है. एक इंटरव्यू में कंगना ने कहा था कि अगर वो चुनाव जीत जाती हैं, तो वो फिल्में छोड़कर पूरी तरह राजनीति में एक्टिव हो सकती हैं.

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.