पहली बार बालों को कलर करवाने जा रही हैं तो इन बातों का रखें ख्याल, ब्यूटी एक्सपर्ट से जानें

बाल हमारी सुंदरता को बढ़ाते हैं. ऐसे में लोग हेयर कलर करवाते हैं, ये आजकल काफी ट्रेंड में भी है. सिर्फ महिलाएं ही नहीं बल्कि पुरुषों में भी हेयर कलर करवाने का बहुत क्रेज देखा जाता है. बालों को कलर करवाने से व्यक्ति की पर्सनालिटी में बदलाव होता है और उन्हें एकदम नया लुक मिलता है. लेकिन अपने बालों को कलर बहुत समझकर करवाना चाहिए, क्योंकि अगर आप इसके बाद इनकी सही से केयर नहीं करेंगे या फिर अपने बालों को ध्यान में रखकर कलर नहीं कराएंगे तो इससे आपके बालों को आगे चलकर नुकसान हो सकता है.

ब्यूटी एक्सपर्ट कविता का कहना है कि अगर आप भी अपने बालों को कलर करवाने के बारे में सोच रही हैं तो इससे पहले आपको कुछ बातों को ध्यान में रखने के बाद भी इसे ट्राई करें. जिससे की आपको बाद में पछताना न पड़े और आपके बाल सही रहें.

सही कलर शेड चुनें

हेयर कलर आपकी पुरी पर्सनालिटी को बदल देते हैं. ऐसे में ये जरूरी है कि पहले इसके बारे में अच्छे से जानें और अपनी स्किन टोन के मुताबिक ऐसे कलर चुनें, जो आप पर सूट करें और आपको डिफरेंट और बेहतरीन लुक मिले.

प्रोफेशनल की सलाह

अगर आप पहली बार हेयर कलर करवाने जा रहे हैं तो इससे पहले किसी प्रोफेशनल स्टाइलिस्ट की मदद जरूर लें. वो आपके बालों के मुताबिक आपको बेस्ट हेयर कलर और सही सलाह देंगे. जैसे कि किसी के बाल बहुत ड्राई होते हैं तो ऐसे में उसके हिसाब से हेयर कलर प्रोडक्ट्स को चुना जाता है.

प्रोडक्ट्स की क्वालिटी और तरीके पर ध्यान दें

हेयर कलर करवाते समय इसके अलावा कई तरह के प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल किया जाता है. ऐसे में आपका हेयर स्टाइलिश जिन प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल कर रहा है उसकी क्वालिटी और रिव्यू के बारे में जानकारी लें.

ड्राई हेयर ट्रीटमेंट

हेयर कलर करवाने से पहले अपने बालों की हेल्थ को चेक करें. क्योंकि आपके बाल बहुत ज्यादा ड्राई और डैमेज हैं, तो पहले आपको उनका सही ट्रीटमेंट करवाने की जरूरत है. अगर आप ड्राई हेयर पर कलर करवाएंगे तो इससे बालों का कलर ठीक से नहीं आएगा और उनके डैमेज होने की संभावना ज्यादा हो जाएगी.

हेयर कलर के बाद केयर करना

हेयर कलर करवाने के बाद अपने बालों को डैमेज होने से बचाने के लिए उनकी देखभाल करना बहुत जरूरी है. प्रोफेशनल स्टाइलिश से इसके बारे में सलाह कर एक बेहतर शैंपू और कंडीशनर का उपयोग करें. वो आपके बालों के मुताबिक सही प्रोडक्ट्स बता पाएंगे.

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.