कार और मोबाइल का नशा ऐसा कि रिश्‍तेदारों के यहां करने लगा यह काम, ऐसे हुआ खुलासा

जबलपुर। शहर में एक नाबालिग ने अपने दोस्त के साथ मिलकर रिश्तेदार के घर में चोरी की। जेवर बेचकर कार और एक मोबाइल फोन खरीद लिया। पुलिस ने दोनों को हिरासत में लिया है। चोरी किए गए जेवरात बेचकर उससे मोबाइल फोन और कार खरीदी। आरोपित ज्यादा दिन तक पुलिस से बच नहीं पाए और पुलिस ने दोनों को दबोच लिया। उनके कब्जे से जेवरात, कार और मोबाइल फोन जब्त कर लिया गया।

रिपोर्ट 25 मई को माढ़ोताल थाने में दर्ज कराई गई

 

माढ़ोताल थाना प्रभारी विपिन ताम्रकार ने बताया कि 19 मई को शारदा नगर माढ़ोताल निवासी मधु पटेल रिश्तेदार के यहां गई थी। वे वहां से लौटीं, तो देखा कि अलमारी खुली थी, जिसमें कान के झुमके , झाला, सोने का हार और दो मंगलसूत्र और डेढ लाख रुपये नकद गायब थे। मामले की रिपोर्ट 25 मई को माढ़ोताल थाने में दर्ज कराई गई।

 

सीसीटीवी में नाबालिग रिश्तेदार आता नजर आया

 

पुलिस ने सीसीटीवी खंगाले तो 19 मई को मधु के घर उनका नाबालिग रिश्तेदार आता नजर आया। पुलिस टीम ने उसे पकड़ा, तो नाबालिग ने साथी द्वारका नगर निवासी क्रिश रैकवार के साथ वारदात को अंजाम देने की बात कबूली। उसने बताया कि उसने रिश्तेदार के घर की चाबी बना रखी थी, जिससे उसने दरवाजा खोला और वारदात को अंजाम दिया।

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.