स्टीफन फ्लेमिंग के बस की बात नहीं- IPL से बाहर होते ही CSK ने अपने ही कोच को लेकर क्या कह दिया!

चेन्नई सुपर किंग्स आईपीएल की सबसे सफल फ्रेंचाइजी में से एक है. महेंद्र सिंह धोनी और स्टीफन फ्लेमिंग की लीडरशिप में टीम ने 10 बार फाइनल खेलकर पांच ट्रॉफी अपने नाम की है. लेकिन इस सीजन चौथी बार ऐसा हुआ जब टीम प्लेऑफ में क्वालिफाई नहीं कर पाई और टूर्नामेंट से बाहर हो गई है. अब टीम का प्रदर्शन और धोनी का रिटायरमेंट इस वक्त चर्चा का विषय बना हुआ है. इस बीच स्टीफन फ्लेमिंग भी चर्चा में हैं और उन्हें लेकर फ्रेंचाइजी के सीईओ काशी विश्वनाथन ने बड़ा बयान दिया है.

फ्लेमिंग को लेकर काशी विश्वनाथन ने क्या कहा?

स्टीफन फ्लेमिंग 2009 से ही सीएसके के हेड कोच हैं. उनके कोच रहते हुए टीम ने बड़ी सफलता हासिल की. उन्हें शांत रहकर टीम को अच्छे मैनेज करने और बेहतर प्लानिंग से टीम की जीत में मदद करने के लिए जाना जाता है. वहीं टीम इंडिया इस वक्त अपने ट्रांजिशन फेज में है. ऐसे में खबरें आईं कि बीसीसीआई ने उनसे टीम इंडिया का हेड कोच बनने को लेकर संपर्क किया था. अब सीएसके के सीईओ काशी विश्वनाथन ने फ्रेंचाइजी के यूट्यूब चैनल पर फ्लेमिंग को लेकर बड़ा अपडेट दिया है.

काशी विश्वनाथन ने खुलासा किया कि उन्होंने फ्लेमिंग से मजाक में टीम इंडिया का हेड कोच बनने को लेकर पूछा था. इस पर फ्लेमिंग ने मुस्कुराते हुए जवाब दिया कि क्या विश्वनाथन चाहते हैं कि वो इसके लिए अप्लाई करें. चेन्नई सुपर किंग्स के सीईओ ने आगे बताया कि वो सीएसके के हेड कोच को पर्सनली जानते हैं. काशी विश्वनाथने के अनुसार, टीम इंडिया का हेड कोच बनना फ्लेमिंग के बस की बात नहीं है, क्योंकि फ्लेमिंग साल के 9-10 महीने वाला जॉब करना पसंद नहीं करते हैं. हालांकि, उन्होंने साफ किया कि इसके बारे में उन्हें और अधिक जानकारी नहीं है और ये केवल उनका ओपिनियन है. लेकिन विश्वनाथन की बातों से साफ लगता है कि न्यूजीलैंड का ये पूर्व क्रिकेटर टीम इंडिया का हेड कोच बनने में दिलचस्पी नहीं रखता है.

फ्लेमिंग को लेकर काशी विश्वनाथन ने क्या कहा?

स्टीफन फ्लेमिंग 2009 से ही सीएसके के हेड कोच हैं. उनके कोच रहते हुए टीम ने बड़ी सफलता हासिल की. उन्हें शांत रहकर टीम को अच्छे मैनेज करने और बेहतर प्लानिंग से टीम की जीत में मदद करने के लिए जाना जाता है. वहीं टीम इंडिया इस वक्त अपने ट्रांजिशन फेज में है. ऐसे में खबरें आईं कि बीसीसीआई ने उनसे टीम इंडिया का हेड कोच बनने को लेकर संपर्क किया था. अब सीएसके के सीईओ काशी विश्वनाथन ने फ्रेंचाइजी के यूट्यूब चैनल पर फ्लेमिंग को लेकर बड़ा अपडेट दिया है.

काशी विश्वनाथन ने खुलासा किया कि उन्होंने फ्लेमिंग से मजाक में टीम इंडिया का हेड कोच बनने को लेकर पूछा था. इस पर फ्लेमिंग ने मुस्कुराते हुए जवाब दिया कि क्या विश्वनाथन चाहते हैं कि वो इसके लिए अप्लाई करें. चेन्नई सुपर किंग्स के सीईओ ने आगे बताया कि वो सीएसके के हेड कोच को पर्सनली जानते हैं. काशी विश्वनाथने के अनुसार, टीम इंडिया का हेड कोच बनना फ्लेमिंग के बस की बात नहीं है, क्योंकि फ्लेमिंग साल के 9-10 महीने वाला जॉब करना पसंद नहीं करते हैं. हालांकि, उन्होंने साफ किया कि इसके बारे में उन्हें और अधिक जानकारी नहीं है और ये केवल उनका ओपिनियन है. लेकिन विश्वनाथन की बातों से साफ लगता है कि न्यूजीलैंड का ये पूर्व क्रिकेटर टीम इंडिया का हेड कोच बनने में दिलचस्पी नहीं रखता है.

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.