महाराष्ट्र: डोंबिवली की फैक्ट्री में बॉयलर फटने से लगी आग, अंदर फंसे मजदूर; 8 के घायल होने की खबर

महाराष्ट्र के ठाणे में एक केमिकल फैक्ट्री के अंदर बॉयलर फटने से भीषण आग लग गई. विस्फोट इतना तेज था कि आस-पास के कई इलाकों में इसकी गूंज सुनाई दी है. फैक्ट्री के अंदर 7-8 कर्मचारियों के घायल होने की सूचना है उन्हें रेस्क्यू करके इलाज के लिए भेजा जा रहा है. विस्फोट इतना भीषण था कि बाहर खड़े वाहनों के कांच में दरारें आ गईं. मौके पर दमकल की गाड़ियों और रेस्क्यू टीमें पहुंची हैं.

जानकारी के मुताबिक यह पूरा मामला ठाणे जिले के डोंबिवली का है. यहां मौजूद अनुदान कैमिकल फैक्ट्री में विस्फोट हुआ है. विस्फोट के बाद आग लगने से काला धुआं उठा जो कई किलोमीटर दूर से भी देखा जा सकता है. फिलहाल फैक्ट्री के अंदर लोगों के फंसे होने की आशंका है. इसके लिए रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया है.

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.