नवीन बाबू के राज में केवल ‘बाबूशाही’ चल रही है… ओडिशा में अमित शाह का BJD पर बड़ा हमला

ओडिशा के संबलपुर में जनसभा को संबोधित करते हुए केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने बीजेडी और नवीन पटनायक की सरकार पर हमला बोला है. अमित शाह ने कहा कि केंद्र से मोदी सरकार यहां की गरीब जनता के हित के लिए चावल भेजती है लेकिन यहां की नवीन पटनायक सरकार अपनी फोटो वाला झोला लगाने का काम करती है. उन्होंने कहा कि नवीन बाबू की सरकार झोले की सरकार है. अमित शाह ने इस दौरान तेंदुपत्ता और बीड़ी मजदूरों का जीवन स्तर बेहतर बनाने की भी बात कही और इनके हाल के लिए राज्य सरकार को जिम्मेदार बताया.

केंद्रीय मंत्री अमित शाह ने महाप्रभु के रत्न भंडार की चाबियां गुम का मुद्दा भी जोर शोर से उठाया और नवीन पटनायक सरकार पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि यहां नकली चाबी बनाई गई. कोई नहीं बताता कि रत्न भंडार कितनी बार खुला? रत्न भंडार की जांच रिपोर्ट को छिपाया गया है. इसी के साथ अमित शाह ने यह भी दावा किया कि प्रदेश में भाजपा सरकार आते ही रत्न भंडार के एक-एक पैसे का हिसाब जनता के सामने रखा जाएगा.

ओडिशा में पलायन रोकना जरूरी

अमित शाह ने कहा कि हम ऐसा ओडिशा बनाना चाहते हैं, जहां किसी युवा को अपना परिवार छोड़कर किसी दूसरे राज्य में मजदूरी करने न जाना पड़े. उसे अपने प्रदेश में ही काम मिल जाए. उन्होंने कहा कि मोदी जी ने हमेशा ओडिया भाषा और संस्कृति का गौरव बढ़ाने का काम किया है. मोदी जी ने हमारे ओडिशा के गरीब और आदिवासी के घर की बेटी द्रौपदी मुर्मू जी को राष्ट्रपति बनाकर पूरे ओडिशा का सम्मान करने का काम किया है.

देश कोे सुरक्षित करने का चुनाव- अमित

संबलपुर में रैली को संबोधित करते हुए केंद्रीय मंत्री अमित शाह ने कहा कि ये देश को सुरक्षित करने का चुनाव है. देश की संस्कृति को सुरक्षित करने का चुनाव है. उन्होंने दावा किया कि पूरे देश भर में 5 चरण के चुनाव समाप्त हो चुके हैं और इन पांच चरणों में मोदी जी 310 पार कर गए हैं, अब छठे और सातवें चरण में मोदी जी को 400 पार कराना है.

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.