मध्य प्रदेश के बैतूल जिले में आने वाले घोड़ाडोंगरी पुलिस चौकी के पास रविवार रात करीब 8 बजे बारातियों से भरी टवेरा कार बाइक को टक्कर मारने के बाद अनियंत्रित हुई और पलट गई। हादसे में बाइक सवार युवक सहित करीब 16 लोग घायल हो गए हैं। घायलों को घोड़ाडोंगरी पुलिस चौकी के पुलिस कर्मियों एवं 108 एंबुलेंस ने घोड़ाडोंगरी अस्पताल में भर्ती कराया जहां उनका इलाज चल रहा
घोड़ाडोंगरी पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार नर्मदापुरम जिले के सुखतवा से शादी समारोह में शामिल होने के बाद बारातियों से भरी टवेरा कार खमालपुर जा रही थी। इस दौरान घोड़ाडोंगरी पुलिस चौकी के पास एक बाइक को टक्कर मार दी टक्कर मारने के बाद टवेरा कार अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में करीब 16 लोग घायल हुए हैं। घायलों को घोड़ाडोंगरी अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उनका इलाज चल रहा है।
बताया जा रहा है की बाइक सवार चोपना निवासी रामकिशोर मर्सकोले, असलम मर्सकोले और मनोज मर्सकोले बाइक से सालीढाना गांव शादी समारोह में शामिल होने जा रहे थे। इस दौरान घोड़ाडोंगरी की तरफ आ रही बारातियों से भरी टवेरा कार ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। जिससे तीनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। वहीं टवेरा कार अनियंत्रित होकर पलट गई। जिससे टवेरा कार सवार करीब 13 बाराती घायल हो गए। वहीं ड्राइवर मौके से फरार हो गया।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.