नोएडा: थाने में फांसी के फंदे से क्यों झूला योगेश? 2 महिलाओं की गिरफ्तारी के बाद खुला राज

राजधानी दिल्ली से सटे नोएडा में एक युवक ने पुलिस हिरासत में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी. यह मामला गौतम बुद्ध नगर जिले के चिपियाना बुजुर्ग पुलिस चौकी का है. जहां गुरुवार को योगेश कुमार नाम के शख्स ने पुलिस कस्टडी में आत्महत्या कर ली थी. इस मामले में दो महिलाओं को गिरफ्तार किया गया है.

पुलिस उपायुक्त सुनीति ने बताया कि मृतक योगेश के भाई धर्मवीर ने अपने भाई के साथ एक फैक्ट्री में काम करने वाली दो महिलाओं के खिलाफ गुरुवार रात शिकायत दर्ज कराई थी. इसके बाद दोनों महिलाओं को शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया गया. उन्होंने बताया कि महिलाओं को शुक्रवार को कोर्ट में पेश किया गया था. जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.

दो महिलाओं ने लगाया था रेप का आरोप

पुलिस अधिकारी सुनीति ने बताया कि चिपियाना गांव के पास एक फैक्ट्री में काम करने वाली दो महिलाओं ने उसी फैक्टरी में काम करने वाले 22 वर्षीय योगेश पर रेप का आरोप लगाया था. उन्होंने बताया कि महिला ने अपनी शिकायत लखनऊ में लोक शिकायत पुलिस अधीक्षक से की थी.

यह जांच लखनऊ से नोएडा आई थी. इसी जांच के क्रम में पुलिस ने गुरुवार सुबह योगेश को पूछताछ के लिए पुलिस चौकी पर बुलाया था. इसी बीच पुलिस को सूचना मिली कि चिपियाना में एक युवक ने आत्महत्या कर ली है. इसके बाद पुलिसकर्मी योगेश को बाहर बिठाकर घटनास्थल के लिए रवाना हुए थे.

महिलाओं ने आत्महत्या के लिए उकसाया

उन्होंने बताया कि चौकी में एक महिला कांस्टेबल निगरानी पर थी. योगेश ने इसी दौरान चौकी के अंदर जाकर एक कमरे का दरवाजा अंदर से बंद कर लिया. पंखे से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली. इसके बाद मृतक के भाई धर्मवीर ने दोनों महिलाओं के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज कराया.

पहले हो गया था समझौता

पुलिस ने बताया कि धर्मवीर ने अपनी शिकायत कहा कि योगेश के साथ फैक्ट्री में काम करने वाली दो महिलाओं ने उस पर यौन शोषण के आरोप लगाए थे, जो झूठे थे. इस मामले में दोनों पक्षों में समझौता हो गया था. यह लगभग डेढ़ महीने पहले की बात है. धर्मवीर ने अपनी शिकायत में कहा कि समझौता होने के बाद महिलाओं ने उसके भाई के खिलाफ फिर शिकायत कर दी थी.

पुलिसकर्मियों पर भी हुई कार्रवाई

पुलिस ने पूछताछ के लिए योगेश को पुलिस चौकी बुलाया गया था. धर्मवीर ने बताया कि बार-बार महिलाओं द्वारा शिकायत किए जाने से परेशान होकर योगेश ने गुरुवार सुबह पुलिस चौकी में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. सुनीति ने बताया कि धर्मवीर की शिकायत पर दोनों महिलाओं के खिलाफ मामला दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. साथ ही ये भी बताया कि इस मामले में लापरवाही बरतने वाले सभी पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है.

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.