सरकार ने वापस मांगी दलसागर के लिये स्वीकृत राशि

राष्ट्र चंडिका न्यूज़,सिवनी। सिवनी विधायक दिनेश राय मुनमुन के प्रयासों से दलसागर तालाब के फाउंटेन एवं लाइट एंड साउंड शो के लिये स्वीकृत हुई 8.5 करोड़ रूपये की राशि वापस किये जाने हेतु आयुक्त नगरीय प्रशासन विकास विभाग द्वारा पत्र जारी कर दिया गया है जबकि होना यह चाहिये था कि नगरीय प्रशासन को एनजीटी के निर्देशानुसार दलसागर तालाब का सौंदर्याकरण किये जाने हेतु पृथक से राशि जारी करनी चाहिये थी. ज्ञातव्य है कि सिवनी का मेडिकल कॉलेज, दलसागर तालाब के लिये स्वीकृत फाउंटेन, लाइट एंड साउंड शो, आडीटोरियम, कंपनी गार्डन में बन रहा रोज गार्डन सिवनी विधायक दिनेश राय मुनमुन की महत्वकांक्षी परियोजन ओं में से एक है. इसमें से मेडिकल कॉलेज का कार्य पूर्णता विकास विभाग नगर पालिका के सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार की ओर है दलसागर तालाब का काम शुरू हो गया था पर अधिवक्ता नवेंदु मिश्रा द्वारा तालाब के भीतर बन रहे ब्रिज के निर्माण को लेकर एनजीटी में याचिका लगा दी गयी थी जिसके कारण चलता काम रूक गया और अब नगरीय प्रशासन विकास विभाग द्वारा इस हेतु जारी की गयी राशि को वापस मांग लिया गया है.
नगरीय प्रशासन विकास विभाग के आयुक्त द्वारा अपने पत्र में कहा गया है कि दलसागर तालाब हेतु लगभग 2 वर्ष पूर्व शत प्रतिशत राशि स्वीकृत हो जाने के बाद भी आज दिनांक तक इन कार्यों की प्रगति परिलक्षित नहीं हो पायी है अतः 7 दिवस के भीतर राशि वापस कर संचालनालय को सूचित किया जाये.यहाँ यह उल्लेखनीय होगा कि आयुक्त नगरीय प्रशासन विकास विभाग का राशि वापस लेने का निर्णय गलत है. विभाग को चाहिये कि एनजीटी के निर्देशानुसार दलसागर में मिलने वाले गंदे पानी को बैनगंगा नदी में वीटमेंट कर बैनगंगा नदी में बहा दे तथा तालाब की साफ सफाई एवं उसके गहरीकरण के लिये अलग से रूपये की राशि स्वीकृत कर दे. ब्रिज बनने से तालाब की जल भराव क्षमता में जो कमी आ रही थी उसे तालाब का गहरीकरण कर 10 गुना बढ़ाया जा सकता है और इसके लिये राशि स्वीकृत किये जाने की आवश्यक्ता है न कि राशि वापस लिये जाने की.
Leave A Reply

Your email address will not be published.