पानी की किल्लत को लेकर लोगों ने किया चक्काजाम

ग्वालियर। उपनगर ग्वालियर के गोसपुरा नंबर दो में पाताली हनुमान के पास पानी की किल्लत के कारण स्थानीय लोगों ने चक्काजाम कर दिया। इस इलाके में पिछले तीन माह से तिघरा के पानी की आपूर्ति नहीं होने के कारण लोग खाली बर्तन लेकर सड़क पर हंगामा करने के लिए पहुंच गए। रास्ता रोकने के कारण मौके पर वाहनों की लाइनें लग गईं।

चक्काजाम की सूचना मिलने पर अपर आयुक्त मुनीष सिंह सिकरवार सहित अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे और टैंकरों से आपूर्ति का आश्वासन दिया, जिसके बाद लोगों ने प्रदर्शन बंद किया। जानकारी के मुताबिक गोसपुरा क्षेत्र में पिछले तीन माह से तिघरा के पानी की आपूर्ति नहीं हो रही है। क्षेत्र में बोरिंग के माध्यम से पानी की आपूर्ति हो रही है, लेकिन इस बोरिंग का पानी भी खारा हो गया है। इसके चलते लोगों को पीने के पानी की किल्लत का सामना करना पड़ रहा है। कई बार पीएचई के अधिकारियों को शिकायत करने के बावजूद जब सुनवाई नहीं हुई, तो शुक्रवार को स्थानीय लोगों ने चक्काजाम कर दिया। वे खाली बर्तन लेकर सड़कों पर उतर आए। इसके बाद अपर आयुक्त मौके पर पहुंचे और चार से पांच दिन में समस्या के निराकरण का आश्वासन दिया। लोगों ने कहा कि इतने दिन तक वे पीने का पानी कहां से लाएंगे। इस पर अपर आयुक्त ने आश्वासन दिया कि जब तक समस्या का समाधान नहीं हो रहा है, तब तक मीठे पानी के टैंकर से आपूर्ति कराई जाएगी।

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.