कंप्यूटर उठाओ और बाहर फेंक दो…जो आ रहा है केएल राहुल को सुनाकर चला जा रहा है

आईपीएल 2024 के 64वें मुकाबले में लखनऊ सुपरजायंट्स को दिल्ली कैपिटल्स से 19 रनों से हार मिली.इस हार के साथ ही उसका प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीद अब टूटती नजर आ रही है. वैसे इस मैच में हार के बाद एक बार फिर लखनऊ के कप्तान केएल राहुल निशाने पर आ गए. आईपीएल 2024 में कमेंट्री कर रहे पूर्व भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद कैफ ने केएल राहुल पर सवाल खड़े किए. कैफ ने कहा कि केएल राहुल को वीडियो एनलिस्ट का कंप्यूटर उठाकर बाहर फेंक देना चाहिए.

राहुल पर बरसे कैफ

मोहम्मद कैफ ने लखनऊ सुपरजायंट्स की हार के बाद स्टार स्पोर्ट्स के शो में कहा कि केएल राहुल और उनकी टीम को वीडियो एनलिस्ट का कंप्यूटर उठाकर उसे बाहर फेंक देना चाहिए. कैफ के मुताबिक वो नंबर्स के साथ नहीं गए. दिल्ली में 200 रनों का स्कोर चेज़ ही नहीं हुआ. सभी चार मैचों में पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ही जीती. केएल राहुल ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी चुनी. कैफ के मुताबिक ये राहुल की सबसे बड़ी गलती थी. कैफ ने कहा कि लखनऊ के लिए अब ये टूर्नामेंट शायद खत्म हो चुका है.

दिल्ली ने उठाया राहुल की गलती का फायदा

केएल राहुल ने जब टॉस जीत फील्डिंग चुनी तो दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान ऋषभ पंत काफी खुश नजर आए. पंत ने टॉस गंवाने के बाद कहा कि वो पहले बल्लेबाजी करना ही चाहते थे. दिल्ली को पहले बल्लेबाजी का फायदा भी हुआ और इस टीम ने 20 ओवर में 208 रनों का विशाल स्कोर खड़ा कर दिया. जवाब में लखनऊ की टीम दबाव में आ गई और उसके पहले चार विकेट तो पावरप्ले में ही गिर गए. ना राहुल चले, ना डिकॉक, ना स्टोयनिस और ना ही दीपक हुड्डा. निकोलस पूरन ने जरूर 61 रन बनाए और अंत में अरशद खान ने नाबाद 58 रन बनाकर टीम को 189 के सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया. नहीं तो लखनऊ को और बड़ी हार मिलती.

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.