आजीविका स्वाद संगम केंटीन का शुभारंग

राष्ट्र चंडिका न्यूज़ सिवनी,जिला मुख्यालय स्थित राज्‍य परिवहन बस स्टैंड सिवनी में कलेक्‍टर श्री क्षितिज सिंघल द्वारा “आजीविका स्‍वाद संगम” केंटीन का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर मुख्‍य कर्यापालन अधिकारी जिला पंचायत सिवनी  नवजीवन विजय एवं सीएलएफ के पदाधिकारियों की उपस्थिति रही। जिला प्रशासन द्वारा आजीविका स्‍वाद संगम केंटीन को संचालित करने वाली स्‍वसहायता समूहों की 05 महिलाओं का भोपाल में विविध व्‍यंजन बनाने का 15 दिवसीय प्रशिक्षण करवाया गया, उपरांत मातृशक्ति संकुल स्‍तरीय संगठन द्वारा बस स्टैंड सिवनी में  “आजीविका स्वाद संगम” केंटीन संचालन हेतु संपूर्ण व्‍यवस्‍था की गई।

 

ग्रामीण आजीविका मिशन जिला इकाई  द्वारा निरंतर स्‍वसहायता समूहों के सदस्‍यों को आत्‍मनिर्भर बनाने एवं उनकी आमदनी को बढ़ाने के उद्देश्य से निरंतर नवीन गतिविधि के संचालन हेतु सहयोग प्रदान किया जाता है।

 

उक्त केंटीन के माध्यम से यात्रियों, बस संचालकों एवं आमजनो को बस स्‍टेण्‍ड परिसर में ही विविध व्यंजनों की उपलब्धता सुनिश्चित होगी। कलेक्‍टर श्री  सिंघल एवं मुख्‍य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत सिवनी श्री विजय द्वारा आजीविका स्‍वाद संगम संचालन कर्ता दीदीयों के द्वारा बनाया गया नाश्ता, जूस आदि स्वल्पाहार किया गया एवं ग्राहकों के सुविधानुरूप स्‍वच्‍छता भोजन सामग्री बनाने की बात कही गई। शुभारंभ कार्यक्रम में जिला परियोजना प्रबंधक सिवनी श्री राजेन्‍द्र शुक्‍ला,  जिला एवं ब्‍लाक की टीम, बस स्‍टेण्‍ड मैनेजर श्री मिश्रा, सहायक संचालक पशुपालन श्री शेण्‍डे, विकासखण्‍ड सिवनी के समस्‍त सीएलएफ के पदाधिकारी एवं गणमान्‍य नागरिक भी उपस्थित रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.