स्किन को हेल्दी और ग्लोइंग बनाने के लिए हम स्किन केयर रूटीन और तरह-तरह के नुस्खे अपनाते हैं. जिसमें से एक सनस्क्रीन भी है. हर मौसम में धूप में बाहर निकलने से पहले इसे लगाना बेहद जरूरी है. क्योंकि सूरज की अल्ट्रावायलेट किरणों के कारण हमारी स्किन को नुकसान पहुंच सकता है. ऐसे में सनस्क्रीन हमारी स्किन की इन हानिकारक किरणों से रक्षा करती है. बाजार में कई तरह की सनस्क्रीन उपलब्ध है. लेकिन आपको अपनी स्किन टोन और जरूरत के मुताबिक इसका चयन करना चाहिए. इससे सनबर्न जैसी स्किन से जुड़ी समस्याओं से बचाव किया जा सकता है.
सनस्क्रीन स्किन की ऊपर एक परत बनाने में मदद करती है, जो हानिरकारक किरणों से आपकी स्किन को बचाने में मदद करती हैं. साथ ही ये स्किन को ड्राई होने से भी बचाती है. लेकिन कुछ लोगों को कहना है कि सनस्क्रीन लगाने से उनकी स्किन डार्क और डल दिखाई देने लगती हैं. क्या आपके साथ भी ऐसा ही होता है? दरअसल, इसके पीछे कई कारण हो सकते हैं. चलिए जानते हैं उनके बारे में.
सनस्क्रीन लगाने से चेहरा डार्क क्यों लगता है?
आजकल बाजार में कई ब्रांड्स और बहुत तरह की सनस्क्रीन उपलब्ध है. लेकिन जरूरी नहीं की सभी आपकी स्किन पर सूट कर जाएं. कई बार इनमें मौजूद इंग्रीडिएंट्स या केमिकल आपके स्किन पर सूट नहीं करते हैं या फिर हो सकता है कि आप अपनी स्किन टेक्सचर और टाइप के मुताबिक सनस्क्रीन का इस्तेमाल नहीं कर रहे हैं. जिसके कारण आपका चेहरा डार्क नजर आ रहा हो. इसलिए सनस्क्रीन खरीदने से पहले अपनी स्किन टाइप का ध्यान रखें. अगर स्किन से जुड़ी किसी तरह की समस्या है तो एक्सपर्ट से सलाह कर उसका चयन करें. वो आपको सही सनस्क्रीन का सुझाव दे पाएंगे.
सनस्क्रीन इस्तेमाल करने का सही तरीका
फेस वॉश करने के बाद पहले मॉइश्चराइजर फिर उसके बाद सनस्क्रीन लगाएं. चेहरे के साथ ही गले और गर्दन पर भी जरूर लगाएं. सनस्क्रीन दिन में 2 से 3 बात तक लगा सकते हैं. आप इसके बाद मेकअप भी कर सकती हैं. साथ ही आजकल बाजार में कई तरह की एसपीएफ क्रीम उपलब्ध हैं. साथ ही ध्यान रखें कि कहीं बाहर जाने से 15 से 20 मिनट पहले सनस्क्रीन लगाएं, ताकि आपकी स्किन में वो ऑब्जर्व हो जाए.
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.