छत्तीसगढ़ के हाथीगांव रिजर्व फॉरेस्ट में एक नक्सली समूह के कैंपिंग के बारे में जानकारी के आधार पर, रायघर पी.एस के हाथीगांव रिजर्व फॉरेस्ट में 2 एसओजी टीमों ने सर्चिंग अभियान शुरू किया। सर्चिंग के दौरान छिपे नक्सलियों की तरफ से लगातार फायरिंग होने लगी। जिसका जवाब टीम ने दिया। जिसके चलते एक नक्सली की मौत हो गई।
आपको बता दें कि गरीबा गांव की सीमा से लगे ओडिशा के हाथी गांव रिजर्व फॉरेस्ट इलाके में नक्सली के कैंप की सूचना ओडिशा पुलिस को मिली थी, जिसके बाद नवरंगपुर जिले के स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप की दो कंपनी इस ऑपरेशन के लिए निकली और गोलीबारी में एक नक्सली की मौत हो गई है।
बाकी के नक्सली जंगल की आड़ लेकर भाग गए। बताया जा रहा है कि नक्सली को आत्मसमर्पण के लिए भी कहा गया था लेकिन उन्होंने फायरिंग शुरू कर दी थी पुलिस को नक्सलियों के डेरे से 10 बैटरी, 6 टिफिन बम और कई दैनिक उपयोगी सामान मिला है। नक्सलियों ने जवानों पर फायरिंग शुरू की थी, जिसके बाद जवानों ने भी मुंह तोड़ जवाब दिया। पुलिस को चार जिंदा कारतूस एक बंडल बिजली के तार 10 बैटरी सहित वर्दी, दवा समेत किराना का सामान भी मिला है।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.