‘मुस्लिमों को मिलना चाहिए आरक्षण’, सियासी बयानबाजी के बीच लालू यादव की दो टूक

बिहार के पूर्व सीएम और आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव ने मुस्लिम आरक्षण को लेकर बड़ा बयान दिया है. लालू यादव ने दो टूक कहा है कि मुस्लिमों को आरक्षण मिलना चाहिए. लालू यादव ने बिहार में लालू-राबड़ी राज में जंगलराज के आरोपों पर भी पलटवार किया है. उन्होंने कहा- वोटर हमारी तरफ हैं, वो डर गए हैं इसलिए जंगलराज का नाम लेकर जनता को भड़का रहे हैं. लालू प्रसाद ने कहा वो संविधान को खत्म करना चाहते हैं, लोकतंत्र को खत्म करना चाहते हैं. वहीं मुस्लिमों को आरक्षण के सवाल पर लालू यादव ने कहा कि ‘मुसलमानों को आरक्षण मिलना चाहिए, पूरा’.

दरअसल बिहार में चुनावी सभा को संबोधित करने पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आरोप लगाया था कि आरजेडी और कांग्रेस की मंशा अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और पिछड़ा वर्ग के आरक्षण पर डाका डालने और इसे मुसलमानों को देने की है.

तेजस्वी ने भी साधा निशाना

इसपर लालू यादव ने प्रतिक्रिया दी और कहा कि मुसलमानों को आरक्षण मिलना चाहिए. जबकि आरजेडी नेता और बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने कहा-पूर्व मुख्यमंत्री कर्पूरी ठाकुर के कार्यकाल के दौरान मुसलमानों सहित पिछड़े वर्गों के लिए आरक्षण शुरू किया गया था. तेजस्वी ने कहा किऐसा लगता है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कर्पूरी ठाकुर का अपमान करने पर तुले हुए हैं. उन्होंने कहा कि मुझे आश्चर्य है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पार्टी जेडीयू इसपर चुप क्यों है?

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.