पलक झपकते पार करते बाइक… मॉडिफाइड कर 5000 में करते थे सेल, पुलिस ने 3 को दबोचा

बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में 500 से अधिक बाइक की चोरी को अंजाम दे चुके गैंग का पुलिस ने खुलासा किया है. तीन शातिर चोर को पुलिस ने आधा दर्जन बाइक के साथ धर दबोचा है. पुलिस की जांच में पता चला कि चोर बाइक का पहले नंबर पलेट बदलकर मोडीफाईड करते थे. इसके बाद इन बाइकों 5 से 10 हजार रुपये में बेच देते थे. सदर थाने की पुलिस ने चोरी की बाइक की खरीद बिक्री करने वाले अंतरजिला गिरोह से जुड़े तीन शातिर चोर को गिरफ्तार किया है. इनके ठिकाने से चोरी की 6 बाइक जब्त की गई हैं.

गिरफ्तार आरोपियों में आकाश, शिव नारायण कुमार व रोहित कुमार शामिल हैं. डीएसपी विनीता सिन्हा ने बताया की 30 अप्रैल को शेरपुर पोखर के पास से राकेश कुमार की बाइक चोरी हो गई. मामला दर्ज कर जांच की जा रही थी. इसी दौरान पुलिस को गुप्त सूचना मिली की आकाश बाइक चोरी की घटना को अंजाम दे रहा है.

पुलिस ने आरोपी आकाश के घर पर की छापेमारी

सूचना के बाद विशेष पुलिस की टीम ने आकाश के घर पर छापेमारी की. वहां से तीन बाइक बरामद हुई. जांच में पता चला कि तीनों बाइक के नंबर प्लेट बदल दिए गए थे. पूछताछ में उसने बाइक चोरी कर खरीद बिक्री में शामिल और कई साथियों के नाम व ठिकाने की जानकारी दी. पूछताछ में अपने साथी मोतीपुर के रोहित कुमार को वर्तमान में भीखनपुर में रहता है के संबंध में जानकारी दी. इसके बाद रोहित और शिवनारायण को पकड़ा गया. इनके पास से भी तीन बाइक जब्त की गई.

अन्य 8 लोगों के नाम भी आए सामने

पूछताछ में तीनों ने बाइक चोरी करने और बेचने के बाद स्वीकार की है. इस तरह तीनों चोरों ने पूछताछ में आठ अन्य साथियों के बारे में पुलिस को जानकारी दी है. पूछताछ में चोरों ने बताया कि वे लोग शहर व आस-पास के इलाके में घूमते हैं. उनके पास मास्टर चाबी रहती है. बिना लॉक की हुई बाइक को ज्यादातर निशाना बनाते हैं.

इस तरह करते थे बाइक चोरी

सूनसान जगह पर खड़ी बाइक को लॉक तोड़कर आराम से लेकर निकल जाते हैं. पलक झपकते बाइक का लॉक तोड़कर बाइक चोरी कर ली जाती है. चोरी के बाद बाइक का नंबर प्लेट अदला बदली कर दिया जाता है. इसके बाद मॉडिफाई कर उसे दूसरे इलाके में बेच दिया जाता है. डीएसपी ने बताया की आकाश शातिर चोर है. कई बार बाइक चोरी में जेल जा चुका है. शिव नारायण पर आर्म्स एक्ट व रंगदारी का मामला दर्ज है.

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.