भोपाल राष्ट्रीय राजमार्ग में कार के शोरूम में अचानक भड़की आग

जबलपुर। भोपाल राष्ट्रीय राजमार्ग में स्थित कार शोरूम में अचानक भीषण आग लग गई। आग शोरूम के पीछे उस स्थान पर लगी जहां पर कबाड़ गाड़ियां खड़ी थी। ये गाड़ियां शोरूम में बनने आई थीं।

बैटरी में ब्लास्ट से आग लगी

 

आग लगने की सूचना कर्मचारियों ने दमकल विभाग को दी, जिसके बाद मौके पर पहुंची दमकल विभाग की तीन गाड़ियों ने कड़ी मशक्कत कर आग पर काबू पाया। बताया जा रहा है कि जिस जगह गाड़ियां खड़ी हुई थी वहां पर एक बैटरी ब्लास्ट हुआ था जिसके कारण कबाड़ में आग लग गई। कबाड़ गाड़ियों के साथ-साथ एक नई गाड़ी भी जल गई हैं। जानकारी के मुताबिक भेड़ाघाट थाना क्षेत्र के बाइपास के पास स्टार आटोमोबाइल्स का शोरूम है। शोरूम से ही लगा कबाड़ का स्टाक रखा हुआ था, जहां बुधवार की दोपहर भीषण आग लग गई, आग लगते ही शोरूम में अफरातफरी का माहौल हो गया।

 

किसी कार की बैटरी ब्लास्ट होने से आग लगने की बात सामने आ रही

 

भेड़ाघाट थाना प्रभारी पूर्वा चौरासिया का कहना है कि अभी तक आग लगने का मुख्य कारण पता नहीं चला सका है। हालांकि मौके पर मौजूद लोगों की माने तो कबाड़ में बहुत सी एक्सीडेंटल गाड़ियां खड़ी हुई थी और किसी कार की बैटरी ब्लास्ट होने से आग लगने की बात सामने आ रही है। फिलहाल आग पर काबू पाने के बाद पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है।

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.