मानेगांव में अवैध ब्लास्टिंग से बिजली का पोल गिरा, अंधेरे में ग्रामीण

जबलपुर। बरगी थाना क्षेत्र में अवैध माइनिंग से सरकारी संपत्ति को नुकसान हो रहा है इसके बावजूद जिम्मेदार अफसर ध्यान नहीं दे रहे हैं। गत दिवस जोरदार ब्लास्ट होने से बिजली का पोल धराशायी हो गया। इस वजह से बिजली की आपूर्ति गांव में बाधित हो गई। लोगों को रात अंधेरे में गुजारना पड़ी। इधर बिजली विभाग ने थाने में लिखित आवेदन दिया है लेकिन पुलिस मामले की जांच करने का दावा कर रही है। सूत्रों के अनुसार पुलिस पहले राजस्व और माइनिंग विभाग से इस संबंध में जांच प्रतिवेदन मिलने का इंतजार कर रहा है।

जिस तरह से ब्लास्ट हुआ उससे जहां गांव के लोग भयभीत

 

बीते सोमवार की शाम को यहाँ जिस तरह से ब्लास्ट हुआ उससे जहां गांव के लोग भयभीत हो गए तो वहीं यहां लगे विद्युत पोल भी क्षतिग्रस्त हो गए। काफी देर तक यहाँ की विद्युत व्यवस्था ठप्प रही। कहा जा रहा है कि यहां मायनिंग के दौरान ब्लास्ट होना आम बात हो गई है। लेकिन सोमवार को हुए धमाके से पूरा क्षेत्र कांप गया। ग्रामीणों का आरोप है कि कुछ लोगों के द्वारा अवैध माइनिंग की जा रही है। वहीं पुलिस का कहना है कि यहाँ लीज पर खदाने दी जाती हैं। इसलिए मायनिंग का काम होना यहां आम बात है। लेकिन अब पुलिस इस बात की जांच करेगी कि मायनिंग का कार्य किसे दिया गया है।

मानेगांव में खनन माफिया द्वारा किए गए ब्लास्ट से मानेगांव में लगे विद्युत पोल क्षतिग्रस्त हो गए। जिससे देर रात तक ग्रामीणों की रात अंधेरे में कटी। इस ब्लास्ट से ग्रामीणों में नाराजगी भी देखी गई। वहीं विद्युत विभाग के कर्मचारियों ने विद्युत पोल क्षतिग्रस्त हो जाने की शिकायत भी बरगी पुलिस को दी है। इस मामले में बरगी थाना प्रभारी कमलेश चौहिया ने कहा कि उनके पास बिजली विभाग से शिकायत आई है एक बिजली का पोल धमाके की वजह से गिर गया था। जांच की जा रही है।

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.