पटवारी की नौकरी लगवाने के नाम पर धोखाधड़ी, देवास की युवती से ठगे 4 लाख रुपये

 देवास। शहर के बाहरी क्षेत्र कालूखेड़ी गांव में रहने वाली एक युवती से पटवारी की नौकरी लगवाने की बात करके इंदौर निवासी महिला ने 4 लाख रुपये की धोखाधड़ी की। महिला ने 12 लाख रुपये मांगे थे, जिसमें से युवती ने पहली किश्त के रूप में महिला को 4 लाख रुपये दिए थे। वहीं महिला ने युवती को बकायदा 4 लाख रुपये का चेक भी दिया था।

युवती को जब ठगे जाने का पता चला तो उसने बीएनपी पुलिस से शिकायत की। पुलिस ने महिला पर धोखाधड़ी का केस दर्ज कर जांच शुरू की है। प्रारंभिक जांच में पता चला है कि उक्त महिला ठगी के एक मामले में पहले से जेल में बंद है, अब उसे न्यायालय से अनुमति लेकर देवास लाकर पूछताछ करने की तैयारी की जा रही है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार फरियादी सपना गौड़ इंदौर में प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रही थी। इसी दौरान उसके एक परिचित युवक अनिल ने बताया कि उसकी रेलवे में नौकरी लगने वाली है, ज्वाइनिंग लेटर आदि मिल गया है। यह काम उसकी परिचित महिला सुमन कुशवाह निवासी आलोकनगर इंदौर ने करवाया है। इसके बाद सपना ने अपनी नौकरी के लिए सुमन से बात की तो उसने कहा पटवारी की नौकरी लगवा देंगे, 12 लाख रुपए लगेंगे।

देवास लाकर की जाएगी पूछताछ

महिला देवास में युवती के घर आई और यहां पर उसने 4 लाख रुपए पहली किश्त के रूप में लिए, इसके बाद सुमन सतत संपर्क में रही लेकिन कुछ माह पहले उसका मोबाइल फोन बंद हो गया। इस पर सपना ने अपने परिचित अनिल से संपर्क किया तो उसने बताया कि महिला ने मेरे साथ धोखाधड़ी की है, मैंने बेटमा थाने में केस दर्ज करवाया है। इसके बाद सपना ने बीएनपी थाने में शिकायत की। बीएनपी थाना टीआई अमित सोलंकी ने बताया बेटमा वाले प्रकरण में आरोपित महिला जेल में बंद है, न्यायालय के माध्यम से प्रोडक्शन वारंट जारी करवाकर आरोपित को देवास लाकर पूछताछ की जाएगी। उधर इस मामले में महिला द्वारा अन्य कुछ लोगों के साथ भी ठगी किए जाने की आशंका जताई जा रही है।

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.