नेहरू स्टेडियम में एक साथ हजारों भक्तों ने किया 51 हजार हनुमान चालीसा का पाठ

रतलाम। जिले में मंगलवार को हर तरफ हनुमान जन्मोत्सव का उल्लास छाया रहा। सुबह से रात तक देवालयों में धार्मिक अनुष्ठान की धूम रही। शहर में पहली बार नेहरू स्टेडियम में 51 हजार हनुमान चालीसा का पाठ का आयोजन किया गया। श्री मंगलनाथ महाकाल रक्तदान मंडल (सेवावीर सामाजिक कल्याण समिति) द्वारा आयोजित कार्यक्रम में सुबह बड़ी संख्या में श्रद्धालु नेहरू स्टेडियम में एकत्र हुए। इसके बाद 51 हजार हनुमान चालीसा का पाठ शुरू किया गया।

सुबह हवन और शाम को हुआ भंडारा

श्रीराम रणजीत हनुमान मंदिर समिति प्रकाश नगर (जावरा रोड) द्वारा पांच दिवसीय हनुमान जन्मोत्सव मनाया गया। समिति के सीपी वर्मा ने बताया कि मंगलवार हनुमान जन्मोत्सव पर सुबह आरती, हवन और दोपहर में भंडारे का आयोजन किया गया। इसमें बड़ी संख्या में भक्तों ने भोजन प्रसादी ग्रहण की। नगर निगम द्वारा आयोजित बरबड़ हनुमान मेले में भी भारी भीड़ उमड़ी। इससे सैलाना रोड पर कई मर्तबा जाम की स्थिति निर्मित हुई।

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.