जहानाबाद लोकसभा क्षेत्र से जेडीयू सांसद चंदेश्वर प्रसाद चंद्रवंशी को एक बार फिर से जेडीयू ने प्रत्याशी बनाया है. टिकट मिलने के बाद एडीए प्रत्याशी चंदेश्वर प्रसाद चंद्रवंशी लगातार क्षेत्र में दौरा कर रहे हैं और जनता से अपने लिए वोट मांग रहे हैं. इस दौरान उन्हें लोगों के विरोध का भी सामना करना पड़ रहा है. खासकर युवा उनसे उनके पिछले पांच साल का हिसाब मांग रहे हैं. युवा, वर्तमान सांसद से विकास कार्य हो या नौकरी- रोजगार दिलाने के वादे कितने पूरे हुए ये सवाल सांसद से कर रहे हैं.
सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें सांसद चंद्रवंशी से जनता पिछले पांच साल में उनके किए काम का हिसाब मांग रही है. बताया जा रहा है कि वायरल वीडियो काको विधानसभा क्षेत्र के हाजी सराय गांव का है.
हाजी सराय गांव वोट मांगने गए थे सांसद
दरअसल चंदेश्वर प्रसाद चंद्रवंशी हाजी सराय गांव में लोकसभा चुनाव का प्रचार करने गए थे. इस दौरान उन्होंने लोगों से अपने पक्ष में वोट करने की अपील की. तब गांव के युवा उनसे पिछले 5 सालों में किए उनके कार्यों का हिसाब किताब मांगने लगे. साथ ही युवाओं ने उन्हें रोजगार और नौकरी के लिए किए वादों का भी याद दिलाया और वो वादे कितने पूरे हुए ये सवाल किए.
सांसद के पास कोई जवाब नहीं
वीडियो में देखा जा सकता है कि सांसद चंदेश्वर प्रसाद चंद्रवंशी कुर्सी पर बैठे हैं और युवा उनसे नौकरी रोजगार और विकास कार्यों को लेकर सवाल कर रहे हैं और सांसद महोदय के पास युवाओं को देने के लिए कोई जवाब नहीं है. वह चुपचाप बैठे हैं और सारी बातें सुन रहे हैं.
एंबुलेंस घोटाले को लेकर भी चर्चा में रहे
कुछ दिन पहले भी सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें गांव में लोगों के द्वारा सांसद के साथ अभद्र व्यवहार गया था. इसके साथ ही जहानाबाद के सांसद चंदेश्वर प्रसाद चंद्रवंशी अपने बेटे के नाम पर 1600 करोड़ रुपए के कथित एंबुलेंस घोटाले को लेकर भी चर्चा में रहे थे. बीजेपी ने पिछले साल विधानसभा में ये मुद्दा उठाया था.
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.