जेल में केजरीवाल के एक-एक निवाले पर नजर रखी जा रही… रांची में BJP पर भड़कीं सुनीता केजरीवाल

लोकसभा चुनाव प्रचार के बीच रविवार को रांची में इंडिया गठबंधन की रैली हुई. इस रैली में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल के साथ-साथ आम आदमी पार्टी और विपक्षी दलों के कई नेता शामिल हुए. सुनीता केजरीवाल ने रैली को संबोधित करते हुए उन्होंने झारखंड के पूर्व सीएम हेमंत सोरेन के साथ-साथ अपने पति और दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल की गिरफ्तारी को लेकर केंद्र सरकार पर निशाना साधा.

सुनीता केजरीवाल ने कहा, हेमंत सोरेन जी का क्या कसूर है? अदालत ने उन्हें दोषी भी नहीं ठहराया है. फिर गुंडागर्दी से उन्हें जेल में डाल दिया. ये कैसी जांच है, जहां गुनाह साबित हुए बिना लोगों को जेल में डाला जा रहा है. मेरे पति केजरीवाल जी का क्या कसूर है जरा बताइए तो? उनका कसूर है कि उन्होंने दिल्ली में अच्छे स्कूल बनवाए, अच्छी शिक्षा की व्यवस्था दी. इसलिए उनके साथ इस तरह का बर्ताव किया जा रहा है.

सुनीता बोलीं- केजरीवाल जी ने देश सेवा के लिए नौकरी तक छोड़ दी

मुख्यमंत्री की पत्नी ने कहा कि जब हमारी शादी तय हुई तो केजरीवाल जी ने मेरे से केवल एक सवाल किए थे. उन्होंने मुझसे कहा कि था मुझे समाजसेवा करनी है तुम्हें कोई प्रॉब्लम तो नहीं होगी. अब ऐसी सोच वाले व्यक्ति को जेल में डाल दिया गया. नौकरी से छुट्टी लेकर गरीबों के लिए काम करने लगे. 2006 में तो नौकरी ही छोड़ दी और गरीबों के लिए काम करने लगे. 2011 में आंदोलन हुआ, आप सभी उस आंदोलन के बारे में जानते हैं. जनता के हक के लिए दो बार लंबा अनशन किया.

तिहाड़ जेल में बंद केजरीवाल को लेकर सुनीता ने कहा कि पहली बार जब दिल्ली के मुख्यमंत्री बने तो 49 दिनों में ही इस्तीफा दे दिया. कोई चपरासी भी अपनी नौकरी नहीं छोड़ता है. उनका एक ही उद्देश्य है और वो है देश की सेवा करना. उनकी सोच पढ़े लिखे लोगों को देश की राजनीति में लाना है. कई लोगों ने कहा कि राजनीति बहुत गंदी चीज है. वाकई बहुत गंदी चीज है.

‘जेल में केजरीवाल पर कैमरे से नजर’

सीएम की पत्नी ने कहा, जेल में केजरीवाल जी पर नजर रखने के लिए कैमरा लगाया गया है. एक-एक निवाले पर नजर रखी जा रही है. शुगर के मरीज हैं, 12 साल से इंसुलिन ले रहे हैं, लेकिन जेल में इंसुलिन नहीं मिल रहा है. ये लोग दिल्ली के मुख्यमंत्री को मारना चाह रहे हैं. ये लोग उनकी सोच को समझ ही नहीं सकते. केजरीवाल जी का मानना है कि इस देश में उनकी बहुत अच्छी शिक्षा हुई है. उन्हें देश के लिए संघर्ष करना है और सेवा करनी है. इस लड़ाई में डरना क्या, वो शेर हैं. मन में बस एक ही बात है कि आम आदमी की जिंदगी कैसे बेहतर बनाएं.

सुनीता ने रैली में गिनाईं केजरीवाल की छह गारंटी

उन्होंने कहा कि अगर आप इस बार इंडिया गठबंधन को मौका देते हैं तो हम सब मिलकर इस देश महान बनाएंगे. केवल नाम ही इंडिया गठबंधन नहीं है. हमारे सबके दिल में इंडिया है. केजरीवाल ने आप सभी के लिए छह गारंटी दी है. पहली- पूरे देश में 24 घंटे बिजली मिलेगी. दूसरी- हर गरीब को फ्री में बिजली मिलेगी. तीसरी- हर गांव में हर मोहल्ले में सरकारी स्कूल बनेंगे जहां, अच्छी और फ्री शिक्षा मिलेगी. चौथी- हर गांव और मोहल्ले में मोहल्ला क्लीनिक बनेंगे जहां, फ्री में इलाज होगा. पांचवीं- किसानों की स्वामीनाथन आयोग के मुताबिक, फसलों की वाजिब दाम मिलेंगे. छठीं दिल्ली को पूर्ण राज्य बनाने का है.

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.