इंडिया गठबंधन के नेताओं ने रविवार को रांची में शक्ति प्रदर्शन किया. रांची के प्रभात तारा मैदान में ‘उलगुलान (विद्रोह) न्याय रैली’ का आयोजन किया गया. लोकसभा चुनाव के बीच आयोजित होने वाली यह रैली प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और जेएमएम नेता हेमंत सोरेन की गिरफ्तारी पर विपक्ष के नेताओं ने बीजेपी पर जमकर हमला बोला है. हालांकि अस्वस्थता के कारण कांग्रेस के नेता राहुल गांधी इस बैठक में हिस्सा नहीं ले पाये हैं. वहीं, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने बीजेपी का नारा 400 पार पर तंज कसते हुए कहा कि गनीमत के है कि बीजेपी के नेता 600 पार नहीं बोल रहे हैं.
रैली के आरंभ में आप नेता संजय सिंह ने बीजेपी पर जमकर हमला बोलते हुए कहा कि बीजेपी की गारंटी केवल झूठ बोलने की गारंटी हैं. वहीं, दिल्ली के सीएम केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल ने बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा कि झूठे आरोप में उनके पति को जेल में डाल दिया गया है. झारखंड के पूर्व सीएम की पत्नी कल्पना सोरेन ने अपने पति का पत्र पढ़ते हुए कहा कि झारखंड के अधिकार के लिए वह लगातार संघर्ष करते रहेंगे.
रैली में शामिल नहीं हो पाए राहुल गांधी
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जयराम रमेश ने रविवार को कहा कि पार्टी नेता राहुल गांधी रांची में इंडिया गठबंधन की रैली में भाग नहीं ले पाएंगे, क्योंकि वह बीमार हैं और फिलहाल नयी दिल्ली से बाहर जाने में असमर्थ हैं.
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.