यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं का रिजल्ट घोषित कर दिया गया है.10वीं में कुल 89.55 फीसदी और 12वीं में कुल 82.60 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए हैं. वहीं इस बार हाईस्कूल और इंटरमीडिएट में लड़कियों ने लड़कों को पीछे छोड़ते हुए शानदार प्रदर्शन किया है. 10वीं में कुल 93.40 % लड़कियां पास हुए हैं. वहीं 12वीं में लड़कियों का रिजल्ट 88.42 फीसदी दर्ज किया गया है. 10वीं और 12वीं परीक्षा में शामिल लड़कियां और लड़के यहां दिए गए लिंक पर क्लिक करें रोल नंबर के जरिए मार्कशीट चेक कर सकते हैं.
12वीं में कितने लड़के हुए पास?
यूपी बोर्ड इंटर परीक्षा में लड़कियों का कुल पास प्रतिशत 88.42 है, जो लड़कों की तुलना में 10.64 प्रतिशत अधिक है. वहीं 12वीं में कुल 77.78 फीसदी लड़के पास हुए हैं. इंटरमीडिएट के छात्र कुछ दिनों बाद अपने संबंधित स्कूलों से मार्कशीट प्राप्त कर सकते हैं.
10वीं में कितने लड़के हुए पास?
इस बार 10वीं में भी लड़कियों का रिजल्ट लड़कों से अधिक रहा. हाईस्कूल में कुलफीसदी लड़कियां पास हुई हैं. वहीं लड़कों का रिजल्ट86.05 प्रतिशत रहा. मैट्रिक की परीक्षा 22 फरवरी से 9 मार्च तक राज्य भर में निर्धारित एग्जाम सेंटर पर हुई थी.
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.