‘पीएम मोदी भ्रष्टाचार के चैम्पियन, 150 सीटों पर सिमट जाएगी बीजेपी’, संयुक्त प्रेस कॉन्फेंस में राहुल और अखिलेश का वार
उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में आज समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव और कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने संयुक्त रूप से प्रेस कॉन्फ्रेंस की.इस दौरान अखिलेश यादव ने कहा कि पहले चरण का चुनाव होने जा रहा है. इस बार बीजेपी को गाजियाबाद से गाजीपुर तक इंडिया गठबंधन सफाया करने जा रहा है. बीजेपी भ्रष्टाचारियों का गोदाम बन गया है. जो डबल इंजन सरकार का दावा कर रहे हैं, अब वह होर्डिंग में अकेले दिखाई दे रहे हैं. लूट और झूठ बीजेपी का नारा बन गया है. आने वाले चुनाव में देश की जनता बदलाव चाहती है.
अखिलेश यादव ने कहा, ‘बीजेपी की हर बात झूठी निकली, उनके वादे झूठे निकले, ना किसान की आय दोगुनी हुई, ना नौजवानों को रोजगार मिला. विकास के जो सपने दिखाए थे वे भी अधूरे हैं. इनका जो नैतिकता का बुलबुला था वे भी टूट गया. चुनावी बॉन्ड ने इनका बैंड बजा दिया.’
राहुल गांधी ने कहा कि ये चुनाव विचारधारा का चुनाव है. एक तरफ बीजेपी और आरएसएस लोकतंत्र और संविधान को खत्म करने की कोशिश रही है, दूसरी तरफ इंडिया गठबंधन और कांग्रेस बचाने की कोशिश कर रही है. कांग्रेस नेता ने बताया कि इस समय देश के चुनाव में तीन बड़े मुद्दे हैं. इसमें बेरोजगारी, महंगाई और भागेदारी शामिल है.
बीजेपी 150 सीटों पर सिमट जाएगी- राहुल गांधी
राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहा, ‘पीएम कितने भी सफाई दे दें, लेकिन इससे कोई फर्क नहीं पड़ता. सबको पता है, पूरा देश जानता है कि पीएम भ्रष्टाचार के चैम्पियन हैं. बीजेपी 150 सीटों पर सिमट जाएगी.’ राहुल गांधी ने अमेठी से चुनाव लड़ने के सवाल पर न नहीं बोला है. उनका कहना है कि कांग्रेस जो कहेगी वो करेंगे.
पीएम मोदी के एक इंटरव्यू का जिक्र करते हुए राहुल गांधी ने कहा, ‘प्रधानमंत्री ने इसमें चुनावी बॉन्ड को समझाने की कोशिश की. प्रधानमंत्री कहते हैं कि चुनावी बॉन्ड की व्यवस्था पारदर्शिता के लिए, राजनीति को साफ करने के लिए लाया गया. अगर ये सच है तो सुप्रीम कोर्ट ने उस व्यवस्था को क्यों रद्द कर दिया और दूसरी बात अगर आप पारदर्शिता लाना चाहते थे तो आपने भाजपा को पैसा देने वालों के नाम क्यों छुपाए. आपने उन तारीखों को क्यों छुपाया जिस दिन उन्होंने आपको पैसे दिए थे? यह दुनिया की सबसे बड़ी जबरन वसूली योजना है.’
गाजियाबाद लोकसभा सीट कांग्रेस के खाते में
अखिलेश और राहुल दोनों नेता आज 7 साल बाद एक साथ कांग्रेस उम्मीदवार के लिए प्रचार करेंगे. देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश के 80 लोकसभा सीटों पर कब्जे के लिए सभी सियासी दलों ने पूरी ताकत झोंक दी है. बीजेपी के बाद अब विपक्षी दलों ने भी प्रचार की रफ्तार बढ़ा दी है.
2017 के बाद अखिलेश यादव और राहुल गांधी ने एक साथ बीजेपी पर प्रहार किया है. गाजियाबाद में दोनों नेता एक मंच से चुनावी प्रचार करेंगे. गाजियाबाद लोकसभा सीट गठबंधन में कांग्रेस के हिस्से में आई है. कांग्रेस उम्मीदवार के लिए अखिलेश और राहुल प्रचार करेंगे. चुनाव प्रचार से पहले दोनों नेता मीडिया से बात करेंगे. इससे पहले मैनपुरी पहुंचे अखिलेश यादव ने बीजेपी के 400 पार के नारे पर तंज कसा है.
चंदा वसूली वालों का सफाया होगा- अखिलेश यादव
उन्होंने कहा, ‘इलेक्टोरल बॉन्ड से बीजेपी का बैंड बज गया है. ये वसूली देश और पूरी दुनिया जान गई है, जिन लोगों ने ये चंदा वसूली की थी जनता उनका सफाया करेगी. 400 पार नहीं इस बार 400 हार होने जा रही है.’ एक तरफ राहुल अखिलेश गाजियाबाद में साथ साथ प्रचार करेंगे, वहीं प्रियंका गांधी सहारनपुर में चुनावी प्रचार करेंगी. प्रियंका सहारनपुर में कांग्रेस के उम्मीदवार इमरान मसूद के समर्थन में रोड शो करेंगी.
प्रियंका के सहारनपुर दौरे का शेड्यूल
प्रियंका गांधी वाड्रा सरसावा हवाई अड्डे पर पहुंचेगी, जहां से वह हेलिकॉप्टर से सिद्ध पीठ मां शाकंभरी देवी पहुंचकर दर्शन करेंगी. इसके बाद सड़क मार्ग से सहारनपुर स्थित गोल कोठी पहुंचकर जैन मंदिर में दर्शन करेंगी. सहारनपुर लोकसभा क्षेत्र के इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी इमरान मसूद के समर्थन में गोल कोठी से रायवाला मार्केट होते हुए गुरुद्वारा रोड तक रोड शो करेंगी. गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा में मत्था टेककर अरदास करेंगी. 2024 के लोकसभा चुनाव में पश्चिमी उत्तर प्रदेश में पहले चरण में 19 अप्रैल और दूसरे चरण में 26 अप्रैल को चुनाव है.
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.