कमलनाथ के घर छापेमारी पर भड़के जीतू पटवारी, बोले- इस कायराना हरकत के लिए मोहन सरकार को जनता सबक सिखाएगी

पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के यहां पुलिस जांच और राहुल गांधी के हेलीकॉप्टर चेकिंग को लेकर कांग्रेस भाजपा पर हमलावर हो गई है। पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ने राहुल गांधी का हेलीकॉप्टर चेक किया गया क्या ये लोकतंत्र है? ऐसे ही कमलनाथ के घर पर छापे डाले गए छिंदवाड़ा में क्या ये लोकतंत्र है, ये भारतीय जनता पार्टी का चाल चरित्र और चेहरा ये करप्शन के अगेंस्ट लड़ने वाले प्रधानमंत्री सारे करप्ट लोगों को अपने पार्टी में ले लिया है। ये करप्सन के अगेंस्ट लड़ाई लड़ने वाले लोगों के खिलाफ सारा काला धन अपनी पार्टी में ले लिया और केवल झूठ की गारंटी, मोदी गारंटी यानी झूठ की गारंटी, 2014 और 2023 में जो बोला आज तक नहीं हुआ और जो आज बोल रहे हैं वो भी झूठ है। मैं मानता हूं कमलनाथ जी के यहां आज जो सरकार का व्यवहार था अद्भुत, निंदनीय, डरा हुआ था कार्यरना था और मोहन यादव सरकार को इसके लिए जनता सबक सिखाएगी।

मुख्यमंत्री से इससे ज्यादा आशा कर भी नहीं सकते। वो जनता के या विधायकों के मुख्यमंत्री नहीं हैं। उन्होंने जो आज कार्य व्यवहार किया कमलनाथ जी के बंगले में जाकर तांडव मचवाया, प्रशासन से ये अपने आप में घोर निंदनीय है और कांग्रेस पार्टी इसका डट कर मुकाबला करेगी।

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.