350 करोड़ के बजट वाली अक्षय कुमार की BMCM 4 दिनों में 50 करोड़ भी नहीं कमा सकी, कैसे पार लगेगी नैया

अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ की फिल्म बड़े मियां छोटे मियां का हाल पहले वीकेंड में ही बेहाल होता नजर आ रहा है. फिल्म को पहले वीकेंड में अच्छा रिस्पॉन्स नहीं मिला है. जहां आजकल बड़े स्टार्स की फिल्में एक दिन में 50-100 करोड़ कमा लेती हैं और कई दिनों तक अच्छी कमाई करती हैं वहीं ईद जैसे बड़े त्योहार के मौके पर भी ये फिल्म कुछ खास कमाई नहीं कर पाई. फिल्म के पहले वीकेंड का कलेक्शन तो आ गया है. ये कलेक्शन काफी शानदार तो नहीं कहा जाएगा. आइये जानते हैं कि आखिर इस फिल्म ने 4 दिनों में कितना कलेक्शन कर लिया है.

बजट के हिसाब से कमाई ढेला भर भी नहीं

फिल्म का बजट 350 करोड़ का बताया जा रहा है. लेकिन बजट तो अभी बहुत दूर है. कोई भी फिल्म सबसे ज्यादा कमाई अपने पहले वीकेंड में कर जाती है. ऐसे में इस फिल्म ने तो अपने पहले वीकेंड में 50 करोड़ भी नहीं कमा सकी है. जबकी फिल्म को ईद के त्योहार के रूप में एक्सटेंडेड केमियो मिला था. इसके बाद भी फिल्म का ये हाल इस बात की ओर इशारा कर रहा है कि फिल्म की नैया अब राम के भरोसे है. सीधे शब्दों में कहा जाए तो अब कोई करिश्मा ही इस फिल्म को फ्लॉप होने से बचा सकता है.

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.