आतिशबाजी की चिंगारी खेत में पहुंची, आग बुझाने के लिए दौड़े बराती बगैर मुंडेर के कुएं में गिरे, एक की मौत

, रतलाम। सैलाना थाना क्षेत्र के ग्राम भैंसा डाबर में बरात में पटाखे फोड़ने के दौरान चिंगारी पास में स्थित खेत में रखे घास के पुलों में जाकर गिरी और उनमें आग लग गई। बरात में शामिल एक युवक आग बुझाने के लिए दौड़ा तो अंधेरा होने से उसे बगैर मुंडेर का कुआं दिेखाई नहीं दिया और वह कुएं में जा गिरा।

इसी बीच खबर फैली की दो युवक कुएं में गिरे हैं। पुलिस व ग्रामीण मौके पर पहुंचे तथा एक युवक को निकाल लिया। उसका मेडिकल कालेज में इलाज चल रहा है। दूसरे युवक की तलाश की जा रही है। रात 11 बजे तक पता नहीं चल पाया था कि वह कुएं में गिरा है या नहीं।

जानकारी के अनुसार शनिवार को पिपलौदा थाना क्षेत्र के ग्राम बड़ोदा से बरात भैंसा डाबर आई थी। रात करीब आठ बजे मचून रो़ड पर बरात निकल रही थी। तभी पटाखे फोड़े जा रहे थे। इसी बीच पटाखे की चिंगारी उड़कर पास में स्थित एक खेत में रखे घास के पुलों में जा गिरी। इससे वहां आग लग गई।

ग्रामीणों ने पुलिस को बताया कि आग न बढ़ जाए यह सोचकर 24 वर्षीय अजय पुत्र बापूलाल निवासी ग्राम बड़ौदा व 24 वर्षीय विनोद पुत्र रामप्रसाद निवासी ग्राम चौरासी बड़ायला दौड़कर आग बुझाने के लिए खेत में गए। तभी वे करीब 20 फीट गहरे बगैर मुंडेर के कुएं में गिर गए।

शोरगुल होने पर वहां लोगों की भीड़ जमा हो गई तथा पुलिस को सूचना दी गई। सैलाना थाना प्रभारी अय्यूब खान व अन्य पुलिसकर्मी भी मौके पर पहुंचे तथा ग्रामीणों की मदद से रस्सी के माध्यम से कुएं में गिरे अजय को बाहर निकाला गया। अचैत होने से वह कोई जानकारी नहीं दे पाया। उसे अस्पताल भिजवाया गया है। थाना प्रभारी अय्यूब खान ने बताया कि विनोद कहीं दिखाई नहीं दिया है। उसकी तलाश की जा रही है।

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.