जबलपुर के प्रत्याशियों को आज कराना होगा व्यय लेखे का निरीक्षण

 जबलपुर। जबलपुर संसदीय क्षेत्र से चुनाव लड़ रहे प्रत्येक प्रत्याशी को दूसरे चरण में शुक्रवार को अपने निर्वाचन व्यय लेखा का निरीक्षण जिला निर्वाचन कार्यालय के एक्सपेंडिचर मॉनिटरिंग सेल में कराना होगा।

पहला निरीक्षण की 4 अप्रैल को हो चुका है

आयोग के निर्देशानुसार चुनाव लड़ रहे प्रत्याशियों को अपने व्यय लेखे का मतदान अवधि तक तीन बार परीक्षण कराना होगा। इसके लिए पहला निरीक्षण की 4 अप्रैल को हो चुका है। तीसरा व आखिरी निरीक्षण की 16 अप्रैल को होगा। पहले चरण में निरीक्षण कराने के बाद दूसरे चरण में शुक्रवार को प्रत्याशियों को अपने निर्वाचन व्यय लेखे का दूसरा निरीक्षण कराना होगा। व्यय लेखे का निरीक्षण कलेक्ट्रेट के सभाकक्ष में सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक किया जाएगा।

प्राधिकृत व्यक्ति व्यय प्रेक्षक के समक्ष उपस्थित हो सकेगा

निर्वाचन व्यय लेखा परीक्षण के दौरान प्रत्याशी स्वयं या उसका निर्वाचन एजेंट अथवा उसके द्वारा विधिवत रूप से प्राधिकृत व्यक्ति व्यय प्रेक्षक के समक्ष उपस्थित हो सकेगा।

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.