क्रिकेट खेल रहे थे CMO, पुलिस पहुंची और मैदान से कर लिया गिरफ्तार, जानिए पूरा मामला

इंदौर: पुलिस ने शहडोल के नगर पालिका में सीएमओ पद पर पदस्थ प्रभात बरकड़े को गिरफ्तार किया है। उन पर नीट की तैयारी कर रही छात्रा से दुष्कर्म का आरोप है। पीड़ित मार्च 2024 में इंदौर के एमआईजी थाने में उनके खिलाफ FIR दर्ज कराई थी। खास बात यह है कि पुलिस जब आरोपी अधिकारी को गिरफ्तार करने पहुंची। उस वक्त वे धनपुरी के एक ग्राउंड में क्रिकेट खेल रहे थे। पुलिस ने उन्हें वहीं से गिरफ्तार किया और फिर इंदौर के लिए रवाना हो गई।

आरोपी अधिकारी प्रभात वरकड़े बालाघाट के बैहर के रहने वाला है। पीड़ित छात्रा भी वहीं की रहने वाली है। आरोपी प्रभात बरकड़े पिछले दो साल से धनपुरी नगर पालिका में मुख्य नगर पालिका अधिकारी के रूप में पदस्थ है। इससे पहले शहडोल जिले की बकहो नगर परिषद में सीएमओ रह चुके है। डीसीपी अभिनव विश्वकर्मा ने बताया कि आरोपी सीएमओ प्रभात बरकड़े पर रेप का ये मामला उस वक्त का है, जब वे इंदौर में रहकर पढ़ाई कर रहे थे। इंदौर में उनकी मुलाकात पीड़ित छात्रा से हुई थी।

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.