ईशांत शर्मा की ये सलाह मयंक यादव को ‘खूंखार’ बना देगी, अब मचेगा तहलका

मयंक यादव…इस नाम ने वर्ल्ड कप में तहलका मचाया हुआ है. दिल्ली का ये क्रिकेटर इस वक्त आईपीएल 2024 में लखनऊ सुपरजायंट्स के लिए खेल रहा है. मयंक यादव ने अबतक टूर्नामेंट में दो मैच खेले हैं और दोनों ही मुकाबलों में इस खिलाड़ी ने अपनी टीम को जीत दिलाई है. मयंक यादव ने अबतक 2 मैचों में 6 विकेट हासिल किए हैं और दोनों मुकाबलों में वो प्लेयर ऑफ द मैच बने. मयंक यादव की सबसे बड़ी खासियत उनकी रफ्तार और गजब की लाइन-लेंग्थ है. मयंक यादव ने इस सीजन 156.7 किमी. प्रति घंटा की रफ्तार से गेंद फेंकी है जो कि अबतक सबसे तेज है. लेकिन यहां सबसे गजब बात ये है कि इतनी रफ्तार होने के बावजूद ये खिलाड़ी कमाल लाइन और लेंग्थ से बॉलिंग कर रहा है. इस बीच मयंक यादव ने खुलासा किया है कि उन्हें तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा से एक अहम सलाह मिली है.

ईशांत की मयंक को सलाह

ईशांत शर्मा ने जियो सिनेमा पर बातचीत के दौरान बताया कि उन्होंने दिल्ली के कई तेज गेंदबाजों से बातचीत की. इसमें ईशांत शर्मा ने उन्हें सलाह दी कि वो अपनी गेंदों में नई चीजें जोड़ते रहें लेकिन इसके लिए रफ्तार से कतई समझौता ना करें. मयंक ने कहा कि उनका ध्यान कभी स्पीड पर होता ही नहीं है. वो बस टीम के लिए विकेट लेना चाहते हैं. वैसे मयंक ने माना कि वो मैच के बाद ये जरूर पूछते हैं कि सबसे तेज गेंद कितनी रफ्तार की थी. लेकिन उनका सबसे ज्यादा ध्यान टीम को जिताने पर ही होता है.

मयंक यादव क्यों हैं बेहद खतरनाक

मयंक यादव को ईशांत शर्मा ने जो सलाह दी उसपर ये गेंदबाज अमल भी कर रहा है. मयंक यादव लगातार हार्ड लेंग्थ गेंदों के अलावा जबरदस्त बाउंसर फेंक रहे हैं और उनकी दिशा कमाल की रहती है. आरसीबी के खिलाफ सिर्फ 15 रन देकर 3 विकेट लेने वाले इस गेंदबाज के लिए फाफ डुप्लेसी ने अहम बात कही. डुप्लेसी ने कहा कि मयंक यादव के पास तो रफ्तार है लेकिन इसके साथ-साथ उनकी लाइन भी कमाल है जो सबसे अहम है. मयंक यादव की रफ्तार ने सिर्फ भारतीय फैंस ही नहीं बल्कि दुनियाभर के फैंस को खुश कर दिया है. ब्रेट ली का तो यहां तक मानना है कि अगर ये खिलाड़ी अपने सिर की पोजिशन में थोड़ा बदलाव करे तो मयंक 160 किमी. प्रति घंटे की रफ्तार छू सकते हैं.

ईशांत की मयंक को सलाह

ईशांत शर्मा ने जियो सिनेमा पर बातचीत के दौरान बताया कि उन्होंने दिल्ली के कई तेज गेंदबाजों से बातचीत की. इसमें ईशांत शर्मा ने उन्हें सलाह दी कि वो अपनी गेंदों में नई चीजें जोड़ते रहें लेकिन इसके लिए रफ्तार से कतई समझौता ना करें. मयंक ने कहा कि उनका ध्यान कभी स्पीड पर होता ही नहीं है. वो बस टीम के लिए विकेट लेना चाहते हैं. वैसे मयंक ने माना कि वो मैच के बाद ये जरूर पूछते हैं कि सबसे तेज गेंद कितनी रफ्तार की थी. लेकिन उनका सबसे ज्यादा ध्यान टीम को जिताने पर ही होता है.

मयंक यादव क्यों हैं बेहद खतरनाक

मयंक यादव को ईशांत शर्मा ने जो सलाह दी उसपर ये गेंदबाज अमल भी कर रहा है. मयंक यादव लगातार हार्ड लेंग्थ गेंदों के अलावा जबरदस्त बाउंसर फेंक रहे हैं और उनकी दिशा कमाल की रहती है. आरसीबी के खिलाफ सिर्फ 15 रन देकर 3 विकेट लेने वाले इस गेंदबाज के लिए फाफ डुप्लेसी ने अहम बात कही. डुप्लेसी ने कहा कि मयंक यादव के पास तो रफ्तार है लेकिन इसके साथ-साथ उनकी लाइन भी कमाल है जो सबसे अहम है. मयंक यादव की रफ्तार ने सिर्फ भारतीय फैंस ही नहीं बल्कि दुनियाभर के फैंस को खुश कर दिया है. ब्रेट ली का तो यहां तक मानना है कि अगर ये खिलाड़ी अपने सिर की पोजिशन में थोड़ा बदलाव करे तो मयंक 160 किमी. प्रति घंटे की रफ्तार छू सकते हैं.

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.