सिवनी। सिवनी जिला मुख्यालय से करीब 14 किमी दूर नागपुर-सिवनी राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक 44 में बुधवार दोपहर करीब एक बजे गोपालगंज के पास दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। पुलिस के अनुसार महाराष्ट्र नागपुर निवासी सीताराम पुत्र किशनलाल मानवटकर (40) बाइक में सवार होकर अकेला सिवनी के बरघाट अंतर्गत जेवनारा गांव में आयोजित विवाह कार्यक्रम में शामिल होने जा रहा था। इसी दौरान अज्ञात ट्रक ने बाइक को पीछे से टक्कर मार दी, जिससे वह फोरलेन पर घिसटते हुए सड़क किनारे लगी स्टील रेलिंग से टकराकर दुघर्टनाग्रस्त हो गया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार रेलिंग से टक्कर और स्पार्किंग से निकली चिंगारी के कारण बाइक में आग भड़क गई।
सिवनी। सिवनी जिला मुख्यालय से करीब 14 किमी दूर नागपुर-सिवनी राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक 44 में बुधवार दोपहर करीब एक बजे गोपालगंज के पास दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। पुलिस के अनुसार महाराष्ट्र नागपुर निवासी सीताराम पुत्र किशनलाल मानवटकर (40) बाइक में सवार होकर अकेला सिवनी के बरघाट अंतर्गत जेवनारा गांव में आयोजित विवाह कार्यक्रम में शामिल होने जा रहा था।
देखते ही देखते दुघर्टनाग्रस्त बाइक आग में जलकर पूरी खाक हो गई। जबकि फोरलेन सड़क में कुछ दूरी पर गिरकर बाइक सवार सीताराम मानवटकर की मौत हो गई। बाइक वाहन की रेलिंग से इतनी जोरदार टक्कर हुई कि सीताराम के हाथ-पैर शरीर से अलग हो गए।
लखनवाड़ा थाना प्रभारी चंद्रकिशोर सिंगरामे ने नईदुनिया को बताया कि प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार अज्ञात ट्रक हादसे के बाद मौके से फरार हो गया। सूचना मिलने के बाद पुलिस बल जब मौके पर पहुंचा, तब तक दुघर्टनाग्रस्त बाइक वाहन जलकर खाक हो गया था।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.