IPL 2024: हार्दिक पंड्या के साथ खड़े हुए अश्विन, कहा- हम ऐसे बर्ताव कर रहे हैं, जैसे पहले कभी ऐसा होते देखा ही नहीं?
IPL 2024 में जितनी अभी चर्चा मुंबई इंडियंस की नहीं हो रही. उससे ज्यादा सुर्खियों में है उस टीम का कप्तान यानी कि हार्दिक पंड्या. वजह है रोहित शर्मा की जगह उनका कप्तान बनाया जाना. इसके चलते हार्दिक पर दोतरफा मार पड़ रही है. वो अहमदाबाद में खेल रहे हैं तो गुजरात के क्रिकेट फैंस उनका अलग-अलग तरीकों से अपमान कर रहे हैं और मुंबई के मैदान पर खेल रहे हैं तो रोहित शर्मा के क्रिकेट फैंस उन्हें नहीं छोड़ रहा है. हार्दिक पंड्या को लेकर बढ़ रही अपमान की इस बयार पर अब अश्विन ने अपने यूट्यूब चैनल पर चुप्पी तोड़ी है. वो हार्दिक के समर्थन में खड़े दिखे हैं.
अश्विन ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा कि क्या कभी आपने ऐसा होते किसी दूसरे देश में देखा है? क्या आपने कभी जो रूट और जैक क्रॉली के फैंस को लड़ते-झगड़ते देखा है? क्या आपने ऑस्ट्रेलिया में कभी स्टीव स्मिथ और पैट कमिंस के क्रिकेट फैंस को एक दूसरे से उलझते देखा है? इसलिए जो हो रहा है वो हैरान करने वाला है. फैंस के बीच इस तरह का व्यवहार सही नहीं है. जो लोग ऐसा कर रहे हैं उन्हें ये ख्याल रखना होगा कि अंत में ये सभी खिलाड़ी सिर्फ एक देश का प्रतिनिधित्व करते हैं., जो कि हम सबका देश है.
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.