मध्य प्रदेश में बड़ा हादसा, नहाने के दौरान 3 नाबालिग बच्चों की कुएं में डूबकर मौत

सतनाः मध्य प्रदेश के सतना जिले में शनिवार को तीन लड़के कुएं में डूब गए। एक पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी दी। उचेहरा थाने के प्रभारी सतीश मिश्रा ने बताया कि घटना रामपुरवा गांव में हुई। उन्होंने कहा, ‘‘शव एक किसान ने देखे। बच्चे 11-16 आयु वर्ग के हैं। ऐसी आशंका है कि समूह में एक बच्चे को बचाने की कोशिश करते समय उनकी मौत हो गई।” उन्होंने बताया कि इस कुएं में क्षेत्र के बच्चे नहाते थे।

बताया जा रहा है कि रमपुरवा गांव में नहर के पास राजा तिवारी के खेत पर एक बड़ा कुआं बना हुआ है। गांव के लोग यहां नहाने आते हैं। शनिवार दोपहर को बिहारी आदिवासी नाम का शख्स जब कुएं के पास से गुजरा तो उसकी नजर कपड़ों और साइकिल पर गई। उसने नजदीक जाकर देखा तो कुएं में एक शव तैरता दिखा। उसने ग्रामीणों को जानकारी दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर कुएं में डूबे तीनों बच्चों के शवों को बाहर निकाला और शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.