कांग्रेसियों के भाजपा में आने के क्या साइड इफ्केट के सवाल पर पूर्व मंत्री बोलीं- BJP के पास हर मर्ज की दवा
भोपाल: लोकसभा चुनाव से पहले एक के बाद एक कई बड़े कांग्रेस नेता भाजपा ज्वाइन कर रहे हैं। मध्य प्रदेश की बात करें तो आए दिन, कई पूर्व सांसद, पूर्व विधायक समेत कई बड़े चेहरे कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल हो रहे हैं। चुनावी तारीख पास आते आते कांग्रेस के कई साल पुराने नेता भी भाजपा में शामिल हो रहे हैं। ऐसे में सवाल उठ रहे हैं कि इसका भाजपा पार्टी को कोई साइड इफेक्ट तो नहीं होगा। प्रदेश में चल रहे इस दल बदल पर बीजेपी नेताओं के बयान आने भी शुरू हो गए हैं। कैलाश विजयवर्गीय, भूपेंद्र सिंह, अजय बिश्नोई के बाद अब पूर्व मंत्री ललिता यादव का बड़ा बयान सामने आया है। उनसे जब सवाल किया गया कि कांग्रेसियों के बीजेपी में आने से साइड इफेक्ट तो नहीं होंगे? इस पर उन्होंने कहा कि भाजपा के पास हर मर्ज की दवा है।
प्रदेश में कांग्रेसियों के भाजपा में आने के बाद भाजपा नेताओं के बयान सामने आ रहे हैं। इसी कड़ी में पूर्व मंत्री ललिता यादव की प्रतिक्रिया सामने आई है। बीजेपी की बैठक में शामिल होने पहुंची पूर्व मंत्री से जब मीडिया ने बीजेपी में शामिल हुए कांग्रेसियों के एडजस्टमेंट को लेकर पूछा तो उन्होंने कहा- हम उन्हें एडजस्ट नहीं करेंगे, उन्हें होना पड़ेगा। वहीं जब उनसे पूछा गया कि क्या कांग्रेसियों के भाजपा में आने से पार्टी को कोई साइड इफेक्ट होगा तो उन्होंने कहा कि भाजपा के पास हर मर्ज की दवा है। ऐसा कुछ नहीं होगा। बता दे कि इससे पहले पूर्व मंत्री गोपाल भार्गव ने कांग्रेसियों के लगातार भाजपा में शामिल होने को लेकर कहा कि कांग्रेसी पके बेरों की तरह टपक-टपक के आ रहे हैं।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.