2019 में देश के सबसे अमीर सांसद थे नकुल नाथ, अब 630 करेाड़ से बढ़कर 700 करोड़ हुई संपत्ति

 छिंदवाड़ा। मंगलवार को छिंदवाड़ा लोकसभा सीट के लिए नकुल नाथ ने कांग्रेस की तरफ से अपना पर्चा दाखिल कर दिया है। नकुल नाथ ने अपने हलफनामे में जो संपत्ति का जिक्र किया है उसे सुनकर आप हैरान रह जाएंगे।

2019 के लोकसभा चुनाव में छिंदवाड़ा से चुनकर संसद पहुंचे सांसद नकुल नाथ देश के सबसे अमीर सांसद थे। उसे दौरान उनके पास करीब 630 करोड़ रुपये की संपत्ति थी। 2024 में लोकसभा चुनाव के पर्चे में सांसद नकुल नाथ ने अपनी संपत्ति का ब्यौरा दिया है, जिसमें वे करीब 700 करोड़ रुपये की चल-अचल संपत्ति के मालिक हैं।

2024 में संसद में नकुल नाथ ने अपने हलफनामे में बताया है कि उनके पास 649,51,96,174 रुपये की चल संपत्ति है। तो वहीं 48,07,86,433 रुपये की अचल संपत्ति है।

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.