लोकसभा चुनाव को लेकर पुलिस अलर्ट, मध्‍य प्रदेश-राजस्थान सीमा पर 10 जगह लगाए चेक पोस्ट, वीडियोग्राफी होगी

राजगढ़। लोकसभा चुनाव शांतिपूर्ण व निष्पक्ष रूप से संपन्न करवाने के लिए पुलिस-प्रशासन द्वारा व्यापक स्तर पर तैयारियां शुरू कर दी गई है। जिसके तहत अंतर प्रांतीय सीमा पर 10 स्थानों पर बैरिकेडिंग करते हुए चेकपोस्ट लगाए हैं, जबकि अंतर जिला स्तर पर अलग-अलग जिलों की सीमाओं के चलते 11 स्थानों पर चेक पोस्ट तैयार किए हैं। जहां पूरे समय पुलिस-प्रशासन की टीमें तैनात है। उधर निष्पक्ष व शांतिपूर्ण चुनाव को देखते हुए मप्र व राजस्थान की सीमा पर राजगढ़ व झालावाड़ जिले के अधिकारियों ने संयुक्त रूप से बैठक की।

उल्लेखनीय है कि राजस्थान व मध्‍य प्रदेश में लोकसभा चुनाव होना है। ऐसे में दोनों प्रदेशों की सीमा आपस में जुड़ी हुई है। मप्र का राजगढ व राजस्थान का झालावाड़ जिला एक-दूसरे से जुड़े हुए हैं। ऐसे में चुनाव के दौरान अवैध शराब, मादक पदार्थ, रुपये आदि का आदान-प्रदान इधर से उधर व उधर से इधर न हो इसके लिए राजस्थान व मप्र की सीमा पर राजगढ़ जिले में 10 स्थानों पर बैरिकेड्स लगाते हुए सुरक्षा के चाक-चौबंद इंतजाम किए गए हैं।

जिले की सीमा पर भोजपुर, सरददी, रामपुरा, होड़ामाता, पाडटीकला, आगरिया, घोघटपुर आदि को मिलाते हुए 10 स्थानों पर सीमाएं सील की है। जिसमें भोजपुर व माचलपुर थाना क्षेत्रों में चार-चार स्थानों पर राजगढ़ कोतवाली व कालीपीठ थाना क्षेत्र में एक-एक स्थान पर बेरिकेड्स लगाए हैं।

 

अलग-अलग जिलों की सीमाओं पर बनाए 11 चेक पोस्ट

 

राजस्थान व रागढ़ की सीमा के अलावा राजगढ़ जिले में उन क्षेत्रों में भी 11 चेकपोस्ट लगाए हैं, जहां दूसरे जिलों की सीमाएं राजगढ़ से जुड़ी है। जिसमें गुना हाईवे पर घोड़ा पछाड़ के समीप व उधर सुठालिया थाना के पारसना व सेमलापार के समीप एक-एक चेकपोस्ट लगाए हैं। यह सीमाएं जिले की गुना जिले से मिलती है। उधर भोपाल जिले की सीमा पर पुरा बरायठा में, आगर जिले की सीमा के चलते जीरापुर के समीप, सीहोर जिले की सीमा के चलते पीलूखेड़ी व उधर शाजापुर जिले की सीमा जहां जुड़ती है उन स्थानों पर बैरिकेट्स लगाकर सुरक्षा के चाक-चौबंद इंतजाम किए हैं।

हर स्थान पर तीन-चार पुलिसकर्मी तैनात, वीडियोग्राफी के इंतजाम

 

सभी 21 स्थानों पर पुलिस, प्रशासन की टीमें तैनात है। जिसमें हर स्थान पर पुलिस की और से तीन से चार पुलिसकर्मियों की तैनाती 24 घंटे के लिए की है। प्रशासन की ओर से पटवारी, आरआई सहित राजस्व की टीमों को तैनात किया गया है। 24 घंटे इनके द्वारा निगरानी रखी जा रही है। जरूरत लगने पर वीडियोग्राफी करने से लेकर वाहनों व नागरिकों की जांच भी की जा रही है। ताकि अवैध सामग्री के आदान-प्रदान को राेका जा सके व निष्पक्ष-शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न करवाया जा सके।

 

चुनाव को लेकर दो प्रदेशों के अधिकारियों के बीच हुई बैठक

 

मध्यप्रदेश के राजगढ़ जिले की सीमा राजस्थान के झालावाड़ जिले से सटी हुई है। दोनों जिलों में शांति पूर्ण चुनाव संपन्न हो सके। इसी तारतम्य में शनिवार को मध्यप्रदेश-राजस्थान सीमावर्ती थाना भोजपुर, माचलपुर, भालता, घाटोली, दांगीपुरा सीमाक्षेत्र लोकसभा चुनाव शांतिपूर्ण रुप से सम्पन्न कराने हेतु जिला राजगढ़ के भोजपुर के सरहदी बॉर्डर पर बैठक आयोजित की गई। जिसमें लोकसभा निर्वाचन के मध्य सीमावर्ती क्षेत्रों में अपराधियों पर शिकंजा कसने व समन्वय बनाकर सतर्कता से निर्वाचन सम्पन्न कराने के सम्बन्ध में चर्चा हुई।

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.