लोकायुक्त की नियुक्ति पर सुप्रीम कोर्ट में लगी याचिका पर नेता प्रतिपक्ष ट्वीट, लिखी ये बात

भोपाल। लोकायुक्त की नियुक्ति पर सुप्रीम कोर्ट में लगी याचिका पर नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार की प्रतिक्रिया सामने आई है। उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर लिखा है कि मध्यप्रदेश की भाजपा सरकार को लोकायुक्त की नियुक्ति में संविधानिक रूप से नियुक्ति प्रक्रिया के तहत नेता प्रतिपक्ष के तौर पर मुझसे विचार विमर्श करना था, जोकि नहीं किया गया।

मैंने मध्य प्रदेश राज्य सरकार के इस निर्णय को जो की असंवैधानिक तरीक़े से लिया गया है उसे माननीय उच्चतम न्यायालय, नई दिल्ली के समक्ष चुनौती दी थी । मध्य प्रदेश की जनता के साथ यह समाचार साझा करते हुए मुझे प्रसन्नता हो रही कि आज माननीय मुख्य न्यायाधिपति, उच्चतम न्यायालय की न्यायपीठ द्वारा मेरी याचिका पर सुनवाई करते हुए मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री और मुख्य सचिव को नोटिस जारी कर उनसे जवाब मांगा गया है। साथियों मैं सदैव आपके हित की आवाज़ उठाता रहूँगा। संविधान को बचाने की यह जंग जारी रहेगी।

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.