हत्या या आत्महत्या? संदिग्ध अवस्था में फंदे से लटका मिला युवक का शव, परिजनों ने जताई ये आशंका

निवाड़ी जिले के औद्योगिक क्षेत्र के गणेश स्टोन क्रेशर में काम करने वाले एक कर्मचारी का शव फंदे पर मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। औद्योगिक क्षेत्र में जिजौरा गांव का रहने वाला प्रकाश पाल नाम के एक कर्मचारी का शव फांसी के फंदे पर मिला है। मृतक प्रकाश गणेश स्टोन क्रेशर पर बतौर ऑपरेटर का काम करता था। 17-18 मार्च की दरमियानी रात को संदिग्ध परिस्थितियों में प्रकाश का शव फांसी के फंदे पर लटकता मिला। सूचना मिलने पर ओरछा पुलिस मौके पर पहुंची तो पाया की मृतक के हाथ पीछे से बंधे हुए थे। हालांकि शरीर पर कई चोंट के निशान मिले हैं।

वहीं हाथ पीछे से बंधे होने और फांसी लगाने के कारणों को पुलिस मामले को संदिग्ध मान रही है। वहीं परिजनों ने इस पूरे मामले की निष्पक्ष जांच की मांग की है। सडीओपी ने बताया की औद्योगिक क्षेत्र में जिजौरा के रहने वाले प्रकाश पाल नाम के एक कर्मचारी का शव संदिग्ध अवस्था में फंदे पर मिला है। अभी मामले की जांच की जा रही है, पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद कारणों का खुलासा होगा। बहरहाल पुलिस ने शव को फंदे से उतारकर पोस्टमार्टम के भेज दिया है और मामले में पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.